शादी के 9 दिन बाद ही दर्ज हुई Sugandha Mishra के खिलाफ FIR, जानें क्यों

छोटे पर्दे की फेमस कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा (Sugandha Mishra) मिश्रा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छायी हुई हैं.  हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मशहूर कॉमेडियन संकेत भोसले (Sanket Bhosale)  के साथ शादी के बंधन में बंध गई.

अब खबर यह आ रही है कि कोरोना वायरस (Covid 19) प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में सुगंधा मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जी हां, सुगंधा पर यह आरोप लगाया गया है कि शादी में निर्धारित सीमा से अधिक मेहमानों की अनुमति दी गई थी.

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुगंधा और संकेत भोसले की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, जिसके बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. बताया जा रहा है कि सुगंधा के अलावा होटल मैनेजमेंट के खिलाफ भी एक मामला दर्ज किया गया था.

 

खबर यह भी आ रही है कि शादी से एक दिन पहले दूल्हे की तरफ से मेहमान होटल पहुंचे थे और उन्हें 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था. इससे पहले सुगंधा और संकेत की शादी दिसंबर में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण शादी को टाल दिया गया था.

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद Mohit Malik बने पापा, पत्नी अदिति शिरवाइकर ने दिया बेटे को जन्म

 

बताया जा रहा है कि एफआईआर के अनुसार, 100 से अधिक मेहमान विवाह स्थल पर मौजूद थे जबकि शादियों में मेहमानों की निर्धारित सीमा सिर्फ 40 थी. हालांकि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें