जब सब की नजर में आप दिखना चाहें  नंबर वन

नया साल नई उम्मीद के साथ आता है, इसलिए लोग साल की शुरुआत को खुशनुमा तरीके से मनाते हैं. इस बार चीजें थोड़ी नियंत्रण में हैं तो एहतियात के साथ सजनासंवरना और खुशियां मनाना बनता है तो आइए जानते हैं क्या आउटफिट पहनें.

नए साल को हमेशा गर्मजोशी के साथ आमंत्रित किया जाता रहा है. उस दिन चारों तरफ रोशनी से पूरा देश जगमगा उठता है. लेकिन पिछले 2 सालों से कोविड ने सभी उत्सवों के सैलिब्रेशन पर पाबंदी सी लगा दी है. कोविड के कम होने और सभी लोगों के 2 वैक्सीन लग चुकी होने की वजह से इस बार सभी ने न्यू ईयर के सैलिब्रेशन को एक बार फिर अच्छी तरह से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. होटल और रैस्तरां सभी प्रीबुक हो चुके हैं. लेकिन कोविड के औमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ने की वजह से महाराष्ट्र में 144 धारा लगा दी गई है ताकि लोग समूह में एक जगह इकट्ठा न हों. यह सही भी है, क्योंकि कोविड की दूसरी लहर का असर समने के पहले ही काफी लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसे में पूरा विश्व अब गलतियां करने से खुद को रोक रहा है पर इतना तय है कि इस बार नए साल को, हलके थोड़े में ही सही, पर मनाएंगे सभी अवश्य.

होड़ लेटैस्ट ट्रैंड की

फैशन हर साल मौसम के अनुसार बदलता रहता है. इसलिए हर साल के ट्रैंड को जानना आवश्यक है. इस बार नए साल की पार्टी में सभी ने कुछ न कुछ तैयारी अपने स्तर पर की है. सब से अधिक उत्साहित यूथ हैं. मुंबई की साक्षी कहती हैं, ‘‘मैं ने नए साल की पार्टी के लिए ब्लैक कलर का शिमरी गाउन सिलवाया है, क्योंकि इस बार यह फैशन में है.’’

22 साल की नूपुर ने लैदर स्कर्ट और लैदर जैकेट खरीदी है. इस के अलावा कुछ यूथ फैशन डिजाइनर्स के पास जा कर लेटैस्ट ट्रैंड की पोशाक खरीद रहे हैं, ताकि वे पार्टी में सैंटर औफ अट्रैक्शन बने रहें. गर्ल्स उस दिन लाइटवेट ड्रैस अधिक प्रिफर करती हैं. न्यू ईयर पार्टी में अधिकतर वैस्टर्न वियर ही पहने जाते हैं. इस में वन पीस, शौर्ट ड्रैस पहनने से इसे संभालना आसान होता है.

एंजौय करना है प्राथमिकता

नए साल के फैशन ट्रैंड के बारे में पूछे जाने पर सैलिब्रिटी डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं, ‘‘कोविड की वजह से सभी ने पिछले 2 सालों से घर के कपड़े पजामा और टीशर्ट के साथ ही नए साल का स्वागत किया था, लेकिन इस साल सभी ने एंजौय करने को सोचा था, लेकिन औमिक्रोन ने इस पर थोड़ी पाबंदी लगा दी है. मेरे हिसाब से कमोबेश सभी नजदीक के रैस्तरां और होटलों में जाएंगे, लेकिन छोटे ग्रुप्स में जाएंगे और कोविड में वही सही भी रहेगा. इस बार चीयरफुल, ग्लिटरी, सीक्वैंस, शाइनी और शिमर वाली ड्रैसेस फैशन में हैं. ट्रैंड में रैड और ब्लैक पार्टी कलर हावी रहेगा, क्योंकि इन दोनों रंगों की ड्रैस काफी स्टाइलिश हैं, जो पार्टी में काफी हौट और बोल्ड लुक देती हैं.’’

ब्राइट कलर्स, जिस में बरगंडी, वाइन, बौटल ग्रीन, पर्पल और रौयल ब्लू जैसे डार्क कलर्स आते हैं और जो विंटर के चर्चित रंग हैं, उन की प्राथमिकता रहेगी. इस के अलावा सीक्वैंस के जैकेट, एक ही रंग के पैंट, जैकेट और टौप होंगे. ये इस साल यूथ को बहुत पसंद आ रहे हैं. ये नए साल के फैशन ट्रैंड में भी हैं. इन में भी डार्क कलर्स के साथ ब्राइट प्रिंट होने पर उत्सव का रंग उन में दिखेगा. लोग घर पर रहरह कर थक चुके हैं, इसलिए वे थोड़ाबहुत फैशन के मूड में हैं.

डिजाइनर श्रुति संचेती आगे कहती हैं, ‘‘जो लोग घर से दूर किसी स्थान पर नए साल को मनाने जाते हैं, वे मैक्सी, कफ्तान, शौर्ट्स आदि पहन सकते हैं. इस साल में बदलाव बहुत आया है.

‘‘एक्सेसरीज की अगर बात करें तो एकसाथ कई चेन्स गले में पहनना या एक अच्छे कान के सैट को पहनना ट्रैंड में है. अधिक एक्सेसरीज इस बार फैशन में नहीं है. इसलिए ड्रैस के अनुसार एक्सेसरीज पहनें. इस बार सभी उत्साहित हैं, पार्टियां छोटी रहेंगी पर स्पिरिट उतनी ही हाई रहेगी.’’

ट्रैंड फ्लौवरी फैशन का

डिजाइनर राहुल मिश्रा के कपड़े हाईएंड क्लासी फैशन में आते हैं. लेकिन इस साल उन्होंने नए साल के लिए भी कुछ नए क्रिएशंस मार्केट में उतारे हैं. उन का कहना है कि नए साल में मुंबई जैसे शहर, जहां कम ठंड होती है, में गर्ल्स लाइट फ्रीफ्लोइंग, फ्लौवरी, शिफौन की ड्रैस, फ्रौक्स पहन सकती हैं. लेकिन ठंड वाले स्थानों पर फुलस्लीव शौर्ट ड्रैस, लैदर जैकेट, शौर्ट स्कर्ट, गाउंस आदि पहनें तो अच्छा रहेगा. वाइब्रैंट कलर्स, जिस में औरेंज, रैड, ब्लैक, ग्रीन आदि प्रमुख होने के साथसाथ, उस पर मोटिफ्स, एंब्रौयडरी, नैट्स, सीक्वैंस आदि किसी को भी एक नया लुक दे सकते हैं.

इस बार नए साल में खूबसूरत पोशाक के साथ मेकअप ट्रैंड हलका और न्यूड ही रहेगा, ताकि ड्रैस के साथ मेकअप मैच करते हुए एक खूबसूरत मुसकान हो. लेकिन इन सब के साथसाथ फौलो करना होगा कोविड के नियम, ताकि आप बाद में भी स्वस्थ रहें और नए साल को एंजौय करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें