नागिन 6 : जल्द होगी टीवी की सबसे जहरीली शादी! प्रथा और ऋषभ करेंगे मंडप में हेराफेरी

एकता कपूर के सुपरनैचरल शो ‘नागिन 6’ में नागिन बनी तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल यानी प्रथा और ऋषभ की दुश्मनी का आगाज हो चुका है. सीरियल में अब तक दिखाया गया है कि प्रथा, ऋषभ को देश का दुश्मन समझती है और उसे मारने के लिए ऋषभ के घर तक पहुँच चुकी है.


प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) ऋषभ के घर की बहू बनने वाली है. ऋषभ से शादी करने की लिए प्रथा ने ऋषभ के भाई को मोहरा बनाया है.यही नहीं ऋषभ से शादी करने के लिए प्रथा पहले ऋषभ की मंगेतर को अपने रस्ते से हटाएगी.


नागिन 6 के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों की शादी हो जाएगी.

घूँघट ओढ़ कर प्रथा करेगी साजिश

शादी में मंडप में जाने से पहले प्रथा ऋषभ की मंगेतर को अपने रास्ते से हटाएगी,और लम्बा घूँघट डालकर मंडप में एंट्री करेगी ताकि कोई उसे पहचान न सके.आने वाले एपिसोड में फैंस भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि घूँघट के पीछे आखिर किसका चेहरा छिपा है.

दूसरी और प्रथा की तरह ऋषभ भी सेहरे से अपना मुंह ढककर परिवार वालों को बेवकूफ बनाने वाला है. हैरानी की बात ये है कि दोनों की इस साज़िश का पता किसी को भी नहीं लगेगा और दोनों हेराफेरी से शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

सोशल मीडिया पर प्रथा और ऋषभ की शादी की तस्वीरें  काफी वायरल हो रही हैं. फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि प्रथा किस तरह से अपने दुश्मनों का सफाया करेगी.

Naagin 6: पहला एपिसोड देखकर ही फैंस ने लगाया ‘ब्लॉकबस्टर’ का ठप्पा, ट्वीट के जरिये दिया रिएक्शन

एकता कपूर बैनर तले कलर्स चैनल का मचअवेटेड शो नागिन 6 (Naagin 6) का प्रीमियर आखिरकार हो गया. 12 फरवरी को नागिन 6 के पहले एपिसोड से तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल स्टारर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. या यूं कहें कि इस सीरियल का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. Bigg Boss विनर तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रूप में देखकर फैंस काफी खुश हुए. तेजस्वी प्रकाश के अलावा सिंबा नागपाल, महक चहल और बाकी सितारों को भी लोगों ने पसंद किया है.लम्बे वक्त के बाद टीवी की सुपरहिट वैम्प उर्वशी ढोलकिया ने भी इस शो से टीवी में वापसी की है.

यह शो शनिवार -रविवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शनिवार-रविवार सुबह साढ़े 7 से शाम 4 बजे तक देख सकते हैं .
पहले एपिसोड की सफलता के बाद अब दर्शक कि निगाहें आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हुई हैं. यहाँ दिलचस्प बात ये है कि इस शो को देखने के बाद लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर बयां की और शो की तारीफ में ढेर सारे ट्वीट्स भी किए.

एक इंटरनेट यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने बेहद शानदार एक्टिंग की है.’

जबकि एक यूजर ने लिखते हुए कहा, ‘नागिन 6 का पहला एपिसोड Blockbuster है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल ने कमाल की एक्टिंग की है. जबकि महक चहल ने धमाकेदार कमबैक किया है और मेरी फेवरेट उर्वशी ढोलकिया भी वापस आ गई है वो भी मेरी फेवरेट सीरिज नागिन में.

आइए नज़र डालें लोगों के ट्वीट्स पर

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें