टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है(yeh rishta kya kehlata hai) इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है शो में आने वाले ट्विस्ट शो को बेहतर बना रहे है इऩ दिनों शो में गणगौर की पूजा का ट्रेक चल रहा है जिस दौरान खूब सारे तमाशे देखने को मिल रहे है बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि बिरला औऱ गोनयका परिवार के लोग एक साथ पूजा करने के लिए तैयार हो जाते है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कहानी में नया मोड़ आने वाला है. घाट पर अबीर का सच खुल जाएगा. जिसमें बाद आऱोही एक बड़ा कदम उठाएगी. आगे बताते है कि क्या होगा.
View this post on Instagram
प्रणाली राठौर(Pranali Rathod) और हर्षद चौपड़ा(Harshad chopda) स्टारर शो इन दिनों अलग ही ट्रेक पर चल रहा है शो में देखने को मिलेगा कि अक्षरा की डिलीवरी करने वाला डॉक्टर भी उस घाट पर पहुंच जाता है जहां पर बिरला और गोयनका परिवार मिलकर गणगौर की पूजा करते है, लेकिन ट्वीस्ट की बात ये है कि डॉक्टर घाट पर अक्षरा और अभिनव को देख लेंगे और उनसे मिलने पहुंच जाएंगे. इस दौरान ड़ॉक्टर दोनो से कहेंगे कि वह उन दोनो को डॉक्टर अभिमन्यु और आरोही से मिलवाने चाहते है, हालांकि अक्षरा ऐसा करने से मना कर देगी और डॉक्टर के सामने हाथ जोड़कर कहेगी कि वह भी ऐसा न करें.
कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आरोही के जरिए आएगा. अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा और अभिनव बात करते हैं कि कही किसी को पता न चल जाए कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है. वह दोनों डॉक्टर को देखकर डर जाते हैं और दोनों की यही बातें आरोही सुन लेती है. लेकिन वह इस बारे में अक्षु और अभिनव को पता नहीं चलने देती. दूसरी तरफ, घाट पर अबीर पहुंच जाता है, जो पहले कायरव की खूब डांट खाता है और फिर अपनी मां से भी घाट पर आने के लिए सॉरी कहता है.
View this post on Instagram
घाट से गायब हो जाएगी आरोही
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि आरोही को जैसे ही पता चलता है कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है तो वह सदमे में चली जाती है और वह बिना किसी को कुछ कहे घाट से निकल जाती है. यह बात मंजरी को पता चल जाती है कि आरोही यहां पर नहीं है, जिसके बाद वह सबको बताती है और फिर सभी लोग आरोही को तलाश करने की कोशिश करते हैं. आरोही रोते हुए सीधा घर जाती है और वह अक्षरा और अभिमन्यु के बारे में सोचने लगती है. हालांकि, अब सवाल है कि क्या आरोही अभिमन्यु को सब सच बताएगी या नहीं.