Anupamaa की जिंदगी में आएगा यू-टर्न, छोटी अनु लगाएंगी अनुज को फटकार

इन दिनों अनुपमा शो एक अलग ही मोड़ पर चल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ शो को बेहतर बना रहे है शो में अबतक देखनों को मिला है कि कांताबेन शाह हाउस जाती हैं और वहां सबको अनुपमा का इस्तेमाल करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं. दूसरी ओर माया अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखने लगती है. वह कहती है कि आखिर 26 साल का प्यार बेटी के प्यार के आगे कम पड़ ही गया. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

आपको बता दें, कि अनुज अनुपमा को अकेला छोड़ गया है लेकिन वे उसकी यादों से अभी तक बाहर नहीं आया है. अनुज सपने में भी अनुपमा को देखता है औरम मुस्कुराता है. लेकिन कुछ ही पल में उसका सपना टूट जाता है वह खुद से कहता है कि मैं घर छोड़कर आया हूं या अनुपमा की यादों को साथ ले आया हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनुज को फोटकार लगाएंगी. छोटी अनु अनुज से पूछेगी कि उसने अनुपमा से झगड़ा किया है या नहीं. छोटी अनुज से बताएगी कि अनुपमा दुनिया की सबसे अच्छी मां है और वह छोटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. छोटी जोर देकर अनुज से सवाल करती है कि उसने झगड़ा किया है या नहीं. छोटी की बातें सुनकर अनुज के माथे पर शिकन आ जाती है. मानो उसे अपनी गलती का एहसास हो रहा हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

‘अनुपमा’ में कांताबेन अनुपमा की ढाल बनने का फैसला करती हैं. वह ठान लेती हैं कि अपनी बेटी को दर्द के दलदल से निकालकर रहेंगी और अब अनुपमा ऐसी चमकेगी कि पूरी दुनिया देखेगी. कांताबेन अनुपमा को डायरी देकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की सलाह देती हैं, साथ ही अनुज और बाकी लोगों से दूर रहने की भी सलाह देती हैं.

अनुज को घर में रोकने की कोशिश करेगी माया

अनुपमा शो का मोड़ यही खत्म नहीं होता है आगे देखने को मिलेगा कि छोटी अनु से मिलने के बाद अनुज माया के घर से जाने की तैयारी कर लेता है. वह माया से बताता है कि वह मुंबई में अपने दोस्त के घर पर रुकेगा. वहीं माया उससे पूछने की कोशिश करती है कि उसके और अनुपमा के बीच चीजें ठीक हैं या नहीं. इसपर अनुज कुछ नहीं कहता और वहां से निकलने लगता है. हालांकि तबीयत ठीक न होने पर वह वहीं गिर जाता है. यह देखकर माया को खुशी होती है और वह मन ही मन सोचती है, “नवरात्री का व्रत मैंने भी रखा है. तभी मातारानी मुझसे खुश हैं और आप यहां से नहीं जा पा रहे.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें