फिल्मों में न होते तो क्रिकेट की दुनिया के होते बड़े खिलाड़ी

ऐसे कई सितारे है जो फिल्मों में आने से पहले क्रिकेट की दुनिया से जुड़े थे. इस फील्ड में नाम कमाया भी और कमाना भी चाहते थे. लेकिन शायद उन सितारों की किस्मत में ही कुछ और था. वे खेल छोड़ एक्टिंग में ही लग गए. तो ऐसे कई सितारे है. जिनका जिक्र करना जरूरी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

अंगद बेदी

अंगद बेदी को आपने टाइगर जिंदा मूवी में जरूर देखा होगा. अंगद बेदी कभी पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेटी के बेटे है जो कभी अंडर 19 टीम खेला करते थे. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ अपना मन बना लिया. नेहा धूपिया उनकी पत्नी हैं.

हार्डी संधु

एक्टर और सिंगर हार्डी संधु अंडर 19 टीम में क्रिकेट खेल चुके हैं. वो शिखर धवन के साथ मैदान में उतर चुके हैं. खास बात ये है कि ट्रेनर मदन लाल से ली थी.

करण वाही

टीवी के फेवरेट होस्ट में से एक करण वाही भी दिल्ली की अंडर 19 टीम से खेल चुके हैं.

समर्थ जुरेल

बिग बौस में हाल ही में नजर आए समर्थ जुरेल भी क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने प्रोफेशनल स्टेट लेवल क्रिकेट खेला है.

सलिल अंकोला

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले लंबे चौड़े कद के सलिल अंकोला भी क्रिकेटर थे. सलिल अंकोला ने 20 वनडे और टेस्ट मैच भी खेले हुए हैं.

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना फिल्मों में आने से पहले एक VJ थे ये सभी जानते हैं. लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि आयुष्मान खुराना एक क्रिकेटर भी रहे हैं. वो अंडर 19 टीम में क्रिकेट खेल चुके हैं.

साकिब सलीम

हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी क्रिकेटर रह चुके हैं. फिल्म 83 में वो मोहिंदर अमरनाथ के रोल में दिखाई दिए थे. वो दिल्ली और जम्मूकश्मीर की टीम से क्रिकेट खेल चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें