शो Ajooni के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा, स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो में इन दिनों कुछ ऐसा हादसा हुआ . जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां, शो के सेट पर एक हादसा हुआ जिसमें 300 लोगों की जान सकंट में आ गई. शो के सेट में तेंदूआ पहुंच गया था. जिसने सारे शो पर अफरा-तफरी मचा दी. शो पर सभी लोग तेंदूए को देख दंग रह गए और अपनी जान बचाने लगे.
फ़िल्मसिटी, गोरेगाँव, मुंबई में आज ( 17/07/2023 ) की सुबह ०९:४५ अजूनी सीरियल सेट पर शूटिंग चालू के दौरान तेंदुए ने सेट पर हमला किया | All Indian Cine Workers Association ( #AICWA ) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता से उनके मेम्बर ने संपर्क किया और सभी जानकारी दी | तेंदुए ने सेट… pic.twitter.com/qXF7m1yGrn
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) July 17, 2023
आपको बता दें, कि इस बात की जानकारी ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने एक ट्वीट के जरिए दी है. इसके साथ ही ट्वी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें तेंदुआ से ज़ुडी घटना का जिक्र किया गया और बताया कि तेदूंआ सेट पर आराम से घूम रहा है. ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई के फिल्म सिटी मे अजूनी सीरियल के सेट पर तेंदुए ने आज हमला कर दिया.” वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बेखौफ होकर सेट पर इधर से उधर घूम रहा है, साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए ने एक कुत्ता पर हमला करके उसे मार दिया है. सिने वर्कर्स के अध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता ने भी एक वीडियो में इस पूरी घटना की जानकारी दी.
मुंबई के फ़िल्मसिटी मे अजूनी सीरियल के सेट पर तेंदुए आज हमला किया |
| #leopard | #FilmCity | #AICWA | #AllIndianCineWorkersAssociation | #Bollywood | #FilmIndustry | #IndianFilmIndustry | #IndianCinema | #SureshShyamlalGupta | #Cinema | #Worker | #Artist |@narendramodi… pic.twitter.com/5xMP2r6ajU
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) July 17, 2023
श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “आज गोरेगांव फिल्म सिटी मुंबई में, अजूनी सीरियल की शूटिंग चल रही थी.सुबह 9.45 मिनट पर एक तेंदुए ने सेट पर हमला किया, उस दौरान सेट पर करीबन 300 से अधिक मजदूर और कलाकार मौजूद थे, सभी की जान खतरे में थी. सभी की जान बाल-बाल बच गई लेकिन तेंदुए ने कुत्ते को मार दिया. AICWA के अध्यक्ष ने इस मुद्दे को कई बार उठाया है.साथ ही सरकार तक पहुंचाया है और AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता की मांग पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी ने महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा में ये मुद्दा को उठाया था लेकिन बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. तेंदुए का हमला फिल्म सिटी में लगातार हो रहा है.हर समय कई हजारों लोग सेट पर काम करते हैं पूरी फिल्म सिटी में. सभी की जान खतरे में हैं. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाने की अपील करता है. लेकिन अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो शूटिंग होनी कम हो जाएगी और लोग वहां आना बंद कर देंगे.”