Video: शो Ajooni के सेट पर हुआ हादसा, तेदूंए ने किया हमला

शो Ajooni के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा, स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो में इन दिनों कुछ ऐसा हादसा हुआ . जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां, शो के सेट पर एक हादसा हुआ जिसमें 300 लोगों की जान सकंट में आ गई. शो के सेट में तेंदूआ पहुंच गया था. जिसने सारे शो पर अफरा-तफरी मचा दी. शो पर सभी लोग तेंदूए को देख दंग रह गए और अपनी जान बचाने लगे.

आपको बता दें, कि इस बात की जानकारी ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने एक ट्वीट के जरिए दी है. इसके साथ ही ट्वी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें तेंदुआ से ज़ुडी घटना का जिक्र किया गया और बताया कि तेदूंआ सेट पर आराम से घूम रहा है. ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई के फिल्म सिटी मे अजूनी सीरियल के सेट पर तेंदुए ने आज हमला कर दिया.” वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बेखौफ होकर सेट पर इधर से उधर घूम रहा है, साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए ने एक कुत्ता पर हमला करके उसे मार दिया है. सिने वर्कर्स के अध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता ने भी एक वीडियो में इस पूरी घटना की जानकारी दी.

श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “आज गोरेगांव फिल्म सिटी मुंबई में, अजूनी सीरियल की शूटिंग चल रही थी.सुबह 9.45 मिनट पर एक तेंदुए ने सेट पर हमला किया, उस दौरान सेट पर करीबन 300 से अधिक मजदूर और कलाकार मौजूद थे, सभी की जान खतरे में थी. सभी की जान बाल-बाल बच गई लेकिन तेंदुए ने कुत्ते को मार दिया. AICWA के अध्यक्ष ने इस मुद्दे को कई बार उठाया है.साथ ही सरकार तक पहुंचाया है और AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता की मांग पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी ने महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा में ये मुद्दा को उठाया था लेकिन बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. तेंदुए का हमला फिल्म सिटी में लगातार हो रहा है.हर समय कई हजारों लोग सेट पर काम करते हैं पूरी फिल्म सिटी में. सभी की जान खतरे में हैं. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाने की अपील करता है. लेकिन अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो शूटिंग होनी कम हो जाएगी और लोग वहां आना बंद कर देंगे.”

 

एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

कई टीवी शोज गिरते टीआरपी की वजह से बंद किया जा रहा है. मेकर्स को ये फैसला रातो रात करना पड़ा है. तो इसी बीच खबर यह आ रही है एक और टीवी शो बंद होने जा रहा है. जी हां, स्टार भारत का सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ पर जल्द ही ताला लगने वाला है.

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ बीते सीजन की तरह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. शो की रेटिंग भी गिर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

हालांकि शो के मेकर्स ने कहानी में बदलाव लाने की काफी कोशिश की है. शो में  कुछ समय पहले ही एक साल का लीप आया है. सीरियल में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स भी दिखाए गए. पर शो की टीआरपी गिरती गई. ऐसे में चैनल ने सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ को बंद करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

बताया जा रहा है कि सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ का आखिरी एपिसोड अगस्त की शुरूआत में ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

स्टार भारत के कई टीवी शोज को बंद किया जा चुका है. इस लिस्ट में सीरियल ‘राधा कृष्ण’, ‘तेरी लाडली मैं’, ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ और ‘सावधान इंडिया’ का नाम शामिल है.

‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ के सेट पर हुआ हादसा, मधुमक्खियों के हमले से मची अफरातफरी

छोटे पर्दे का फेमस सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा जल्द ही दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. जी हां, इस सीरियल के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है.

इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. तो इसी बीच इस सीरियल के सेट से बुरी खबर आ रही है कि इस सीरियल की टीम एक हादसे का शिकार हो गई है.  खबरों के अनुसार मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 की टीम पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद सेट पर अफरातफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- Pavitra Punia ने यूजर्स को दिया करारा जवाब, एजाज संग रिश्ते पर हुई थीं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

 

इस हादसे के दौरान पूजा गौर और अरहान बहल को कोई चोट नहीं आई है. वहीं टीम के बाकी कलाकार इस हादसे के शिकार हुए हैं.

सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 की टीम बीते कुछ दिनों से प्रयागराज के गंगा घाट पर शूटिंग कर रही थी. सेट से पूजा गौर और अरहान बहल की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं. इन तस्वीरों में पूजा गौर और अरहान बहल गंगा घाट पर पोज देते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Mohit Malik ने मराठी अंदाज में धूमधाम से की वाइफ की गोदभराई, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

 

यह सीरियल जल्द ही स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा. इस शो में पूजा गौर और अरहान बहल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें