बौलीवुड की कुछ सबसे ज्यादा चहेती जोड़ियों में से एक है शाहरुख-काजोल की जोड़ी. ‘दिलावले दुलहनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘करन अर्जुन’ जैसी फिल्मों ये दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाली ये जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिख सकती है.
साल 2017 में इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ आई. फिल्म ने बौक्स औफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो किया ही, साथ में दर्शकों का दिल भी जीता. पिछले कुछ दिनों से इसके सिक्वल के आने की चर्चा जोरों पर है. खबरों की माने तो अपनी बीमारी के चलते इरफान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, जिसके बाद उनकी जगह शाहरुख ले सकते हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर काजोल शाहरुख के अपोजिट होंगी.
खबर है कि दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू कर दी है. सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही फैंस अपनी पसंदीदा जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.
इससे पहले चर्चा थी कि हिंदी मीडियम के सीक्वल में इरफान खान के साथ सारा अली खान होंगी. सारा, इरफान की बेटी का रोल अदा करेंगी. लेकिन बीमारी की वजह से इरफान ने फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वे लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं.