‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड अवतार, फोटोज हुईं वायरल

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बौस 12’ की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े वैसे तो टीवी में काफी सीरियल्स में देखा जा चुका है लेकिन जब वो बीते साल  बिग बौस में आई तो सभी की ध्यान अपनी और खीचने में काफी कामियाब हुई. सृष्टि टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है जिसके कारण वो फैंस के बीच मे अपनी अलग पहचान रखती है. हाल ही में सृष्टि ने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कि है. जिसे देख फैंस उनकी खूबसूरती पर फीदा हो चुके है. सृष्टि ने टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी काफी पौपुलर है. उनके अकेले इंस्टाग्राम पर 914 हजार फौलोवर्स है.

समुंदर के पानी से खेलती सृष्टी

सृष्टि ने हाल ही में इस फोटो को शेयर किया है और इसे वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगी. उनके इस हौट अवतार के सभी दिवाने हो गए है. उनको हमेशा टीवी पर सीधी साधी बहू के रुप में देखा गया है इसलिए फैंस को ये फोटो काफी पसंद आ रही है. वैसे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी फोटोज को शेयर किया है पर उनकी कुछ फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स है जैसे एक फोटो में सृष्टि अपने बालों को कुछ इस अंदाज में संवारती नजर आ रही है कि इसे देखकर तो ना जाने कितने दिलों पर छुरियां चल जाएंगी. सृष्टि वौटर बेबी कहना गलत नहीं होगा है और उनकी फोटो इस बात का सबूत है की वह समुंदर किनारे पहुंचती है तो वह बच्ची बन जाती है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर 

 

View this post on Instagram

 

Smell the sea and feel the sky Let your soul and spirits fly 💓

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

 

View this post on Instagram

 

Life is cool by the pool 💕

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

ये भी पढ़ें- डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट 

कहां से की शुरुआत

सृष्टी ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में आए सीरियल ‘कुछ इस तरह’ से की जिसमें उन्होंने कैमियों रोल किया था. इसके बाद साल 2010 में आए सीरियल ‘ये इश्क हाए’ फिर छोटी बहू, सौभा सोमनाथ की, पूर्ण विवहा, सरस्वतिचंद्र और इश्कबाज जैसे पौपुलर सीरियल्स में काम करके उन्होंने घर घर में एक खास जगह बनी ली.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें