मैं पैक्ड अचार और जैम की दुकान को आगे बढ़ाना चाहता हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

सवाल

मैं हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 25 साल है. मैं ने ग्रेजुएशन की है और अपने ही शहर में एक पैक्ड अचार और जैम की दुकान खोल रखी है. मैं अपने इस कारोबार को सोलन से भी आगे ले जाना चाहता हूं, पर मुझे कुछ सूझ नहीं रहा है कि आज की तकनीकी को कैसे इस्तेमाल करूं?

मेरे घर वाले सोचते हैं कि जब आमदनी अच्छी हो रही है, तो कारोबार फैलाने की सिरदर्दी क्यों मोल लें. पर मैं और ज्यादा आगे बढ़ना चाहता हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप का खयाल ठीक है. आमदनी से संतुष्ट हो कर बैठ जाने से कोई फायदा नहीं, इसलिए आप अपना कारोबार बढ़ाइए. अपने प्रोडक्ट की सप्लाई आसपास के शहरों के दुकानदारों को करें, जिस से टर्नओवर बढ़े. घरघर बिक्री के लिए आप कमीशन पर लड़केलड़कियां भी रख सकते हैं. इस के अलावा प्रोडक्ट की रेंज भी बढ़ाएं जैसे चटनी, जैली, पापड़ वगैरह भी बनाएं. किसी बड़े शहर में जा कर बड़े व्यापारी से सलाहमशवरा करने से भी बिजनैस बढ़ाने के नए तौरतरीके पता चलेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें