भोजपुरी कलाकारों पर आजकल साउथ मूवी पुष्पा का खुमार छाया हुआ है. आए दिन कोई न कोई कलाकार इस मूवी के सॉन्ग्स या डायलॉगस पर रील बनाते हुए दिखाई देते हैं. उनके फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों के रील्स और वीडियो को प्यार भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इसी बीच अब भोजपुरी के फेमस एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस निधि झा ने भी एक दूसरे के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन दोनों की जुगलबंदी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अच्छे अच्छे कमैंट्स भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में दोनों कलाकारों को साउथ की सुपरहिट मूवी पुष्पा के एक फेमस डायलॉग को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने इस मूवी के एक रोमांटिक डायलॉग को अपने अंदाज़ से रीक्रिएट करते हुए अपने फैंस के साथ ये वीडियो साझा किया. निधि और यश इस वीडियो में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के लुक में नज़र आ रहे हैं. दोनों के इस देसी अंदाज को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीँ एक यूज़र ने खूबसूरत कमेंट करते हुए लिखा ‘वाओ हमारे भोजपुरी के ब्यूटीफुल श्रीवल्ली और पुष्पा.’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यश कुमार और निधि झा ने कुछ दिनों पहले ही एक दूसरे से सगाई की है. दोनों स्टार्स काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ वीडियोज शेयर करते हुए देखा गया है.
भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. ‘हमराज़’ इन दोनों की आने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यश कुमार एक्टर होने के साथ साथ भोजपुरी के एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। निधि झा भोजपुरी से पहले हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। और अब वो जल्द ही एक मराठी फिल्म में भी दिखाई देंगी।
ससुरारी के धन ,शंकर और काम भर काम हो गईल जैसी सुपरहिट फिल्मों में दोनों ने एक साथ अभिनय किया है .