रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अभिनय से सजी फिल्म “सूर्यवंशी” प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. यह फिल्म अप्रैल माह में सिनेमाघरों में पहुंचने वाली थी. लेकिन अचानक कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते 15 मार्च से पूरे देश के सिनेमाघर बंद हो गए थे, जिसके चलते इस फिल्म का प्रदर्शन टल गया.
कुछ फिल्म निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचकर अपनी जेब गर्म कर ली. वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक जितनी भी फिल्में आई हैं ,वह कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा सकी. बीच-बीच में कई बार खबरें आईं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म “सूर्यवंशी” भी ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है मगर हर बार इसके निर्माताओं ने इस बात का खंडन किया.
पिछले कुछ समय से चर्चाएं थीं कि फिल्म “सूर्यवंशी” दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी और उस वक्त रिलायंस इंटरमेंट के शुभाशीष सरकार ने भी इस बात की संभावनाएं जताई थीं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo
अब पूरे देश में अनलॉक 5 लागू हो गया है और केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है. मगर अंतिम फैसला राज्य सरकारों को करना है. उत्तराखंड सरकार ने तो 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है और हाल की कैपेसिटी 50% ही दर्शक होंगे. सैनिटाइजर वगैराह भी उपयोग किया जाएगा. मगर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों ने 31 अक्टूबर तक सिनेमाघर ना खोलने का ऐलान कर दिया है.
इसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट के शुभाशीष सरकार ने ऐलान किया है कि वह अपनी फिल्म “सूर्यवंशी”को दिवाली के मौके पर प्रदर्शित नहीं करेंगे और अब वह अपनी फिल्म को दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करेंगे. शुभाशीष कहते हैं – “महाराष्ट्र सहित कई राज्य 31 अक्टूबर तक सिनेमाघर नहीं खोल रहे हैं. शायद 1 नवंबर से सिनेमाघर खुल जाएं. पर तुरंत दर्शक सिनेमाघर आएंगे, इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती .इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम अपनी फिल्म “सूर्यवंशी ” को दिवाली के मौके पर रिलीज नहीं करेंगे .हम देखेंगे कि दर्शक किस तरह से सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हो रहा है. फिलहाल हम “सूर्यवंशी ” को दिसंबर में क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo