जिया खान मर्डर केस तो सबको याद ही होगा कि कैसे केस की कड़ी सूरज पंचोली से जुड़ रह थी इस केस में सबसे ज्यादा सूरज पंचोली का ही नाम सामने आया था, जिन्हे अदालत और पुलिस के कई चक्कर काटने पड़े थे. करीब एक दशक तक उन्हे ऐसा करना पड़ा था. हालांकि इसी साल अप्रैल में उन्हे मुबंई सीबीई ने बरी कर दिया है. जिया खान की चिट्ठी के आधार पर उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. हालांकि सूरज पंचोली अब नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे है दरअसल, वह एक लड़की को 7 साल से डेट कर रहे है जिसका खुलासा उन्होने एक इंटरव्यू में किया है.
View this post on Instagram
सूरज पंचोली का कहना है कि उन्हे बीता कल परेशान नहीं करता है वह नई जिंदगी की शुरुआत करने में बीलीव रखते है उन्होने बताया कि वह किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में है.उन्होने इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है जिया के साथ मेरा रिश्ता शायद अब तक का सबसे छोटा रिश्ता था.उसके बाद मैं एक रिश्ते में हूं. अब लगभग सात साल हो गए है और ये बेहद खूबसूरत है. मेरे लिए ये रिश्ता काफी नीजी है क्योकि काफी लोगों ने मुझे बुरा पार्टनर और बुरा लवर बताया है. केवल मेरे करीबी लोग ही जानते है मैं कैसा हूं. मुझे लेकर जो सामान्य धारणा है वह गलत है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि सूरज पंचोली ने अपनी गर्लफ्रेंड की जानकारी पब्लिक नहीं की है. उनका कहना है कि वह एक एक्ट्रेस नहीं है इसलिए उनके बारे में बताना मैं सही नहीं समझता हूं. इसके अलावा मैं अपने रिश्ते को निजी रखना पसंद करता हूं पहले ही मेरे बारे में बहुत कुछ बोला जा चुका है. वही, शादी के सवाल पर उन्होने कहा कि वो कुछ सालों में कर लेंगे.
क्या था जिया सुसाइट का पूरा मामला
बता दें, साल 2013 में जिया खान ने एक फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. मुंबई पुलिस ने धारा 306 के तहत सूरज पंचोली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. सूरज और जिया रिलेशशिप में थे. जिया की मां राबिया ने आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होने सूरज के खिलाफ केस दर्ज कराया था.