मशहूर टीकटॉकर और बिग बॉस 14 की स्टार रही सोनाली फोगाट का बीते 23 अगस्त को निधन हो गया है. सोनाली फोगाट के जाने से सभी लोग सदमें में हैं. बता दें कि कुछ सालों पहले सोनाली के पति का निधन हो गया था.
जिसके बाद से वह अपनी बेटी के साथ अकेली रह रही थी, अब सोनाली भी अपनी बेटी को अकेला छोड़कर जा चुकी हैं. बता दें कि सोनाली की बेटी ने उन्हें आग दिया है. सोनाली की मौत गोवा में हुई थी जहां से उनके शव को हरियाणा में लाया गया .
View this post on Instagram
सोनाली की बेटी के साथ- साथ उनका पूरा परिवार रोता बिलखता नजर आय़ा. सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोधरा ने अपनी मां के शव को कंधा दिया.
फोटो में यशोधरा मां को कंधा देने के दौरान रोती बिलखती नजर आईं, सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार के श्मशान घाट में किया गया. सोनाली के अंतिम संस्कार कि सारी प्रक्रिया उनकी बेटी निभाती नजर आईं.
15 वर्ष की यशोधरा ने ही अपनी मां को मुखअग्नि दी थी, जिससे जुड़ी फोटो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है.
बता दें कि सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने अपने मां के लिए न्याय की मांग की हैं, उन्होंने बताया है कि सोनाली के साथ जिसने भी ऐसा किया है उसे सजा तो आवश्य मिलनी चाहिए. सोनाली के साथ गोवा में सांगवान और सुखविंदर वासी भी पहुंचे थें. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सोनाली अपनी बेटी यशोधरा के बहुत ज्यादा करीब थी. यशोधरा अपनी मां को बहुत मिस करने लगी हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अचानक ये सबकुछ हुआ कैसे.