बदलते दौर में सोशल मीडिया एक खास पावर बन कर उभरा है. एक ऐसा पावर जिस के सहारे आम आदमी भी अपने टैलेंट के जरिए देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं. देखा जाए तो सिर्फ नाम ही नहीं, ढेर सारा पैसा भी. इसी फेम और पैसों के लालच में आ कर कुछ लोग सोशल मीडिया पर कंटैंट क्रिएट करने के नाम पर कचरा ही फैला रहे हैं.
इन्हीं में से एक सोफिया अंसारी भी हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में नाम कमा लिया है. उन्होंने इतने कम समय में अपने किसी टैलेंट के जरिए नाम नहीं कमाया, बल्कि अपनी सैमीन्यूड, बोल्ड, हौट एंड सैक्सी फोटोज और रील्स का सहारा लिया है.
हम कोई हवाबाजी नहीं कर रहे हैं. ऐसा उन की फोटोज और वीडियोज बयां करती हैं. उन के अकाउंट पर पोस्ट हुईं फोटोज और रील्स इन्हीं सब चीजों से भरी पड़ी हैं. एक से बढ़ कर एक डल्ट रील्स अपलोड हैं. ऐसी रील्स और फोटोज जिन्हें अकेले भी देख लें तो भी दो बार गरदन घुमा कर देखना पड़ता है कि कहीं कोई देख तो नहीं रहा.
View this post on Instagram
एक रील देखो तो स्क्रौल करते हुए कई और रील्स देखने के औप्शन आ जाते हैं. मैट्रो या बस में इंस्टाग्राम स्क्रौल करतेकरते सोफिया की कोई रील आ जाए तो शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है. हां लेकिन यह है कि जिन लोगों को इस तरह के कंटैंट पसंद आते हैं वे इन रील्स का अकेले में लुत्फ भी उठाते हैं.
ये बोल्ड और एडल्ट रील्स सोफिया के सोशल मीडिया के अलगअलग प्लेटफौर्म्स, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट अकाउंट से पोस्ट होती हैं. स्शद्घद्बड्ड9ट्ठशद्घद्घद्बष्द्बड्डद्य नाम से उन की इंस्टाग्राम आईडी है. इस में उन्होंने अभी तक 623 पोस्ट की हैं जबकि उन के फौलोअर्स लाखों में हैं. उन के इंस्टाग्राम पर करीब 9.7 मिलियन यानी 97 लाख फौलोअर्स हैं.
न्यूडिटी दिखा कर पैसा
सोफिया भी जानती हैं कि एडल्ट और न्यूडिटी के बलबूते पैसा कमाया जा सकता है. तभी तो वे ऐसा कंटैंट पेश करती हैं. वे जानती हैं कि इस दुनिया के लगभग सभी मर्दों के दिमाग में क्या उपज रहा होता है. बस, इसी का फायदा उठा कर वे पैसा कमा रही हैं. इसी के सहारे उन का सालाना टर्नओवर 80 लाख रुपए के करीब बताया जाता है. उन के इतने पैसे कमाने में इस देश के उन्हीं मर्दों का हाथ है जो नकारा हैं, खाली फोकटिया समय काट रहे हैं.
View this post on Instagram
इस से यह भी साबित होता है कि बिना टैलेंट के भी पैसे कमाया जा सकता है. कमर मटका कर, कपड़ा खिसका कर कंटैंट बनाया जा सकता है. इस फूहड़पन को देखदेख कर तो इस देश की लड़कियां यही समझेंगी कि हम भी इस तरह का कंटैंट बना कर सोफिया की तरह फेमस हो जाएं. वैसे भी, इस पढ़ाईलिखाई में क्या ही रखा है. बस, 9 से 5 जौब करो. उस में भी एक फिक्स सैलरी, बस. जिस में गुजारा तो बिलकुल भी नहीं होता है. तो क्यों न इंस्टाग्राम पर एडल्ट कंटैंट ही दिखाया जाए. वैसे भी, मर्दों को यही पसंद आता है.
गुजरात में 30 अप्रैल, 1996 को जन्मी सोफिया अंसारी को 25 जनवरी को इंस्टाग्राम की तरफ से ब्लू टिक मिल गया था. ब्लू टिक का सीधा फंडा है कि आप कितने पौपुलर हैं. इंस्टाग्राम में ब्लू टिक का मतलब है कि आप का अकांउट इंस्टाग्राम की तरफ से वैरिफाई हो गया है. अब कंपनियां डायरैक्ट आप से कौन्टैक्ट करेंगी. इस से कमाई के सोर्स बढ़ जाते हैं. ब्लू टिक मिल जाने से सोफिया एक सैलिब्रिटी बन कर उभरीं.
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने से पहले सोफिया टिकटौक पर कौमेडी वीडियो, कपल क्लिप और अपने डांस मूव्स के लिए मशहूर थीं. इस के अलावा सोफिया ने ‘गोरी तेरे जिया और न हो कोई मिलिया…’ गाने को भी गाया था. इस गाने पर सोफिया का एक लिप्सिंग वीडियो टिकटौक पर काफी वायरल हुआ था. इसी के बाद वे लोगों की नजरों में आईं.
असल में, यह ब्लू टिक उन्हें एक सैमीन्यूड मिरर सैल्फी की पोस्ट पर मिला था. उस के बाद वे और ज्यादा फेमस हो गईं. इस सैल्फी में उन्होंने सिर्फ एक टौवेल ऊपर से पकड़ रखा था जिस में से उन की पूरी बैक दिख रही थी. उन के हिप्स और ब्रैस्ट भी सैमीन्यूड ही थे. बालों के लिए उन्होंने जूड़ा बनाया था जो किसी भी व्यक्ति की नजरों में चढ़ जाए. यह एक मिरर सैल्फी थी.
उक्त सैल्फी में गीले बालों में वे हौट दिख रही हैं. लगता है, सोफिया को टौवल ज्यादा ही पसंद है. यह भी हो सकता है कि उन्हें बचत करना पसंद हो, इसलिए कपड़ों के नाम पर, बस, टौवल ही खरीदा हो. ऐसा करने से कम से कम शौपिंग के चार पैसे तो बचते हैं.
View this post on Instagram
न्यूडिटी के बलबूते फेमस
उन के अकांउट पर हजारों ऐसी पोस्ट होती हैं जिन के कंटैंट से न्यूडिटी झलकती है. जैसे, ब्लैक ड्रैस में उन की आई रील, जिस में ड्रैस कहां थी, यह ढूंढ़ना मुश्किल है. कंटैंट के नाम पर आधे से भी कम ढका शरीर, मानो शरीर ही कंटैंट है.
उन्होंने इस रील में ड्रैस के नाम पर शौर्ट हौट ट्रांसपेरैंट ड्रैस पहनी थी, जिस में से उन की लौंजरी साफ झलक रही है. इस से बढि़या तो सिर्फ लौंजरी ही पहन लेतीं, यही काफी होता ताकि लोगों को कपड़े ढूंढ़ने की मेहनत तो न करनी पड़ती.
लेकिन उन की इस रील्स से उन लोगों को बहुत आनंद मिलता है जो सोफिया को इस तरह देखना पसंद करते हैं. असल में वे लोग बहुत ही ज्यादा फ्री हैं जो हर जगह अवेलेबल हैं. इतने फ्री कि उंगलियां कंप्यूटर के कीबोर्ड पर नहीं, मोबाइल के स्क्रीन पर सोफिया की रील्स को ही ढूंढ़ती हैं.
ऐसे लोग कभी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते क्योंकि उन्होंने कुछ सीखा ही नहीं होता है. सारा समय तो सोफिया जैसों को देखनेसोचने में लगा देते हैं. सोफिया भी जानती हैं कि एडल्ट और न्यूडिटी के बलबूते पैसा कमाया जा सकता है. तभी तो वे ऐसा कंटैंट पेश करती हैं. वे जानती हैं कि इस दुनिया के लगभग सभी मर्दों के दिमाग में क्या चल रहा होता है. बस, इसी का फायदा उठा कर वे नोट छाप रही हैं.
इसी के सहारे उन का सालाना टर्नओवर 80 लाख रुपए के करीब हो गया है और देखने वाले एक जीबी इंटरनैट से धमाल मचा रहे हैं. मसला यह है कि अगर आप में टैलेंट है तो उस टैलेंट के बलबूते नाम कमाएं, न कि न्यूडिटी दिखा के. इस फूहड़पन को देखदेख कर तो इस देश की लड़कियां यही समझेंगी कि हम भी इस तरह का कटैंट बना कर सोफिया की तरह फेमस हो सकते हैं.
वैसे भी, इस पढ़ाईलिखाई में क्या ही रखा है. बस, 9 से 5 जौब करो. उस में भी एक फिक्स सैलरी है जिस में गुजारा तो बिलकुल भी नहीं होता है. बहुत सी वीडियोज में सोफिया के साड़ी का पल्लू जबतब गिरता रहता है. वे जब भी साड़ी पहनती हैं तो उस का पल्लू वह गिरा देती है. शायद वे हम सभी को अपने ब्लाउज का कलैक्शन दिखाना चाहती हैं.
हम सभी जब घर से बाहर जाते हैं तो बौडी के अपर पार्ट और लोअर पार्ट दोनों के ही कपड़े पहनते हैं. लेकिन सोफिया सब से अलग हैं. वे सिर्फ लोअर बौडी पार्ट पर ही कपड़े पहनती हैं. उन के इस तरह के एडल्ट कंटैंट की वजह से एक बार उन का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन भी कर दिया गया था. कुछ ही दिनों बाद वह फिर से चालू कर दिया गया.
इंस्टाग्राम कम्युनिटी भी समझ गई है कि लोगों को पसंद ही एडल्ट कटैंट आता है. वे इसी तरह का कटैंट देखना चाहते हैं. उन की हर फोटो और रील पर हजारों की संख्या में लाइक और कमैंट आते हैं. उन के कमैंटबौक्स में उन के प्रशंसक भी हैं और विरोधी भी.
View this post on Instagram
ट्रौलिंग की वजह
कुछ लोग उन की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते तो कुछ उन्हें गालियां देते. उन का कमैंटबौक्स भद्दी बातों से भरा पड़ा होता है. पर इस के बावजूद, समस्या यह है कि आखिर कितना खाली समय है नौजवानों के पास, एक तो बेसिरपैर के कंटैंट में समय बरबाद कर रहे हैं और फिर समर्थन और गाली देने में.
सोफिया के कमैंट सैक्शन पर नजर डालें तो तारीफों के साथ एक से बढ़ कर एक घटिया और भद्दे कमैंट देखने को मिलते हैं. कई मर्द उन से उन का रेट पूछते हैं. इस श्रेणी में हर उम्र के मर्द शामिल हैं- क्या 15-16 साल के स्कूल स्टूडैंट, क्या 24-25 साल के युवा, क्या 50-55 साल के अधेड़.
मतलब, हर पुरुष उन्हें उसी एक नजर से देखता है जिस नजर से एक महिला बिना अपनी मरजी के खुद को दिखाना नहीं चाहती है. हम यहां कुछ लोगों के कमैंट्स को शामिल कर रहे हैं. जो लोग कहते हैं कि ईश्वर की शरण में रहने वाले लोग इन सब मोह माया से दूर रहते हैं उन्हें बता दें कि ये ईश्वर की शरण में रहने वाले लोग ही उन के कमैंट सैक्शन में भद्दीभद्दी बातें और गालियां लिखते हैं.
भगवान की तसवीर लगा कर जो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं उन का दिमाग कितना ही चलता होगा और कहां ही चलता होगा, यह तो सब समझते ही हैं.
View this post on Instagram
सोफिया की आलोचना करने वालों में खुद लड़कियां भी शामिल हैं. वे उन की पोस्ट पर अपनी भड़ास निकालती हैं. कई बार तो वे सोसाइटी में हो रहे रेप की दोषी भी उन्हें ही मानती हैं क्योंकि उन के कपड़े बहुत रिवीलिंग होते हैं, जिस की वजह से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है.
बात बिलकुल साफ है, देखने वाले हर तरह का कंटैंट देखेंगे. इंफौर्मेशनल, क्रिटिक, फूड, ट्रैवलिंग, एडल्ट आदि. अब चुनना व्यूअर को है कि वे किस तरह का कंटैंट देखना चाहते हैं. फूहड़पन और एडल्ट से भरा कंटैंट या ऐसा कंटैंट जिस से उन को कोई नौलेज मिले.