बौयज के लिए ट्रेंडी स्नीकर्स, क्या आपने ट्राई करे

लड़कों के फैशन और स्टाइल की बात आती है तो सबसे पहला ध्यान उनके शूज पर जाता है कि वे कैसे स्नीकर्स और शूज कैरी करें. जिससे उनके स्टाइल में चारचांद लग जाएं. ऐसे मार्केट में कई तरह के स्नीकर्स मिलते है जिन्हे आप अपने स्टाइल में कैरी कर सकते है. ये स्नीकर्स कई तरह के है जिन्हे आप अलगअलग ओकेशन के हिसाब से स्टाइल कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

 डैड शूज या डैड स्नीकर्स लड़कों को हटकर लुक देगा

डैड स्नीकर्स की तीन विशेष बातें होती हैं, ये एक मोटा सोल का स्नीकर होता है, दूसरा ये आरामदायक महसूस कराता है. तीसरा, इनका रंग जैसे कि सफेद, काले, टौप आदि में पहने जाते हैं. हालांकि आज मोटे “डैड शूज़” की जगह लो-प्रोफाइल स्नीकर्स ले रहे है. फुल के अनुसार, मोटा, बुनियादी डैड जूता 2024 में ख़त्म होने वाला है. बीआई के मुताबिक लोग इसकी बजाय फ्लैट, स्लिम और चिकने स्नीकर्स की पुरानी शैली को पसंद कर रहे है.

हाई-टौप स्नीकर्स बास्केटबौल और स्ट्रीटवेयर फैशन से जुड़े है

हाई-टौप स्नीकर्स चोट में मददगार होते है. अगर आपके पैर में एड़ी की मोच है तो जूता आपको चोट से मुक्त होने की गांरटी नहीं देता है. हाई-टौप स्नीकर्स का डिजाइन आपकी ऐड़ी की चोट मे फायदा पहुंचाता है.

स्लिप-औन स्नीकर्स होते है लेस-अप

एक स्लिप-औन जूता, जिसमें लेस और टाई बिल्कुल नहीं होते है. स्लिप-औन जूते को पैर के नीचे भी सही सपोर्ट देता है. स्लिपऔन स्नीकर्स लो प्रोफाइल के होते हैं क्योंकि ऊपरी हिस्से में मोटाई जोड़ने के लिए कोई लेस नहीं होती है. लेकिन इस तरह के स्नीकर्स में खास ये होता हैं कि इसे आसानी से पैर पर चढ़ा और उतार सकते हैं. जिसे कैरी करना असान होता है.

बिजनेस कैजुअल होता है ड्रेस फुटवियर

बिजनेस कैजुअल फुटवियर भी एक तरह के स्नीकर्स हैं. हालांकि लोग सभी कार्यस्थलों पर नहीं कैरी कर सकते हैं, लेकिन वे अधिक आरामदायक वातावरण में अच्छी तरह से काम कर सकते हैं. स्मार्ट स्नीकर्स को कई तरह के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है, जिसमें ड्रेस, स्कर्ट और ट्राउजर शामिल हैं.

चंकी स्नीकर्स को पहने किसी स्पेशल ओकेजन पर

चंकी स्नीकर्स साल 2000 में फैशन में आए. जब एटनीज़ और वैन जैसे ब्रांड ने बोल्ड, ओवरसाइज़्ड डिज़ाइन के साथ इसका यूज करना शुरू किया. हालांकि, 2010 के आने तक उन्हें मेन स्ट्रीम की लोकप्रियता नहीं मिली, लेकिन इंस्टाग्राम और टिकटौक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफौर्म ने इसे फेमस कर दिया. चंकी स्नीकर्स काफी ट्रेंडी है और इसे स्पेशल ओकेजन पर पहना जाता है.

ये भी जानें कि शूज और स्नीकर्स में क्या है अतंर

स्नीकर्स कंफर्टेबल होते हैं, इसे रोज पहनने के लिए ही डिजाइन किया गया है, जबकि स्पोर्ट्स शूज एथलेटिक एक्टिविटी और प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया जाता हैं. स्नीकर्स अलगअलग मटीरियल्स का यूज करके अलगअलग स्टाइल में आते हैं, जिसमें कार्य से ज़्यादा फैशन को दिखाया जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें