टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच अंकिता लोखंडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. ‘स्मार्ट जोड़ी’ के सेट पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जमकर धमाल मचाया.
शादी के बाद पहली होली सेलीब्रेट कर रहे हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
बता दें शादी के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी पहली होली मना रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खास तैयारी की है.अपनी पहली होली के मौके पर अंकिता लोखंडे काफी खुश दिखीं. इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी के सेट पर खूब मस्ती की.
अंकिता पर प्यार बरसाते दिखे विक्की जैन
होली खेलते समय विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे पर प्यार लुटाते दिखे. इस दौरान विक्की बार बार अंकिता के बाल संवारते नजर आए. अंकिता भी विक्की को प्यार भरी निगाहों से देखती रही. इस दौरान रंग लगाने की कोशिश में अंकिता विक्की के ऊपर भी गिर पड़ी लेकिन विक्की ने बड़े प्यार से उन्हें संभाल लिया.
पिक्स देखकर फैंस भी विक्की को परफेक्ट हज्बैंड बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाईं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ये रोमांटिक तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.