कभी ड्रग्स तो कभी अफेयर्स की वजह से बदनाम रहे हैं ये टौप पंजाबी सिंगर्स

पंजाब (Punjab) ने बौलीवुड (Bollywood) को एक से बढ़ कर एक टौप पंजाबी सिंगर्स (Punjabi Singers) दिए हैं फिर बात फीमेल सिंगर की हो या मेल सिंगर की हो. ये प्लेबैक सिंगर्स की टौप लिस्ट में हैं. आज युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पंजाबी गाने सुने जाते हैं. यही वजह है कि इनके सिंगर्स भी इनके बीच पौपुलर हैं  जैसे गुरु रंधावा (Gururandhawa), हनी सिंह (HoneySingh), बादशाह (Badshah), दिलजीत (Daljeet) ये चारों कौलेज जाने वालों की जान है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

इन सिंगर्स के गाने हर शादी के फंक्शन्स में बजाए जाते हैं और जिन पर जम कर डांस किया जाता है. जितनी  लंबी इनके फैन्स की लाइन है, उतने लंबी इनके कंट्रोवर्सीज की लिस्ट भी है. यही वजह है कि ये पौपुलर सिंगर्स हमेशा मीडिया की सुर्खियाें में बने रहते हैं. 

पटोला गाने से गुरु रंधावा को मिली पहचान 

सिंगर गुरु रंधावा के स्ट्रगल की बात करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे कभी शादी में गाने गाते थे इससे उनकी पौकेट मनी का इंतजात हो जाता था.  गुरु 9 साल की उम्र से ही शादी में गाना गाने लगे थे. बचपन में गांव की शादियों में अपने गानों से इन्होंने खूब धूम मचाई. उन्होंने स्कूल के दिनों में गाने लिखना शुरू कर दिया था. गुरु रंधावा ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है.

गुरु ने यूट्यूब पर अर्जुन के साथ ‘सेम गर्ल’ नाम से अपना पहला गाना गाया था. हालांकि, यह गाना ज्यादा पौपुलर नहीं हुआ. साल 2013 में गुरु रंधावा ने अपना एल्बम ‘पेग वन’ लौन्च किया था.  दो साल तक स्ट्रगल करने के बाद, पौपुलर रैपर बोहेमिया ने गुरु रंधावा के साथ मिलकर ‘पटोला’ गाना बनाया था. यह गाना रिलीज़ होते ही हिट हो गया और जिससे गुरु को नई पहचान मिली.

साल 2017 में गुरु रंधावा ने हिन्दी मीडियम से बौलीवुड गायन में कदम रखा था. उनके कुछ और भी गाने है जो कि बेहद पौपुलर है – ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारू वरगी’, ‘रात कमाल है’, और ‘बन जा तू मेरी रानी’. जैसे गानों ने खूब धमाल मचाया. गुरु रंधावा का पहला इंटरनेशनल गाना पिटबुल के साथ 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हुआ था जो कि ‘स्लोली स्लोली’ था.  आजकल वह अपनी मूवी शाहकोट की वजह से चर्चा में है, जो रिलीज होने के पहले ही कंट्रोवर्सी में आ गई हैं. गुरु के फैन्स इस मूवी में गुरु को एक्टिंग करते देखेंगे. 

बाइपोलर डिसऔर्डर के शिकार रहे हैं हनी सिंह

भारत के रैपर और पौपुलर सिंगर हनी सिंह के गानों का हर कोई फैन है. हनी सिंह की फैन फौलोइंग जबरदस्त है. उऩके चाहने वाले उनके सौंग सुनना पसंद करते हैं. लेकिन हनी सिंह के कई गानों पर बैन लगाए गए. उनके करियर से जुड़ी कंट्रोवर्सीज आज भी सुर्खियों में रहती है.  इतना ही नहीं कुछ साल पहले हनी सिंह शराब और ड्रग्स की लत की वजह से बीमारियों का घर बन गए थे. वो ‘बाइपोलर डिसऔर्डर’ के शिकार भी हो चुके है.पत्नी से तलाक की वजह से भी उन्हें काफी बदनामी सहनी पड़ी.

हनी सिंह ने अपना करियर एक रिकौर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर शुरु किया था. बाद में भांगड़ा प्रोड्यूसर बन गए. फिर उन्हें बौलीवुड से औफर आने लगे और बौलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया तथा मशहूर गानों को रैप किया और धीरेधोरे वे बौलीवुड के सबसे महंगे सिंगिग प्रोड्यूसर बन गए. हनी सिंह ने ‘शकल पे मत जा’ गाने से डेब्यू किया था. हनी सिंह ने ‘अंग्रेज़ी बीट’, ‘ब्राउन रंग’, और ‘लव डोज़’ जैसे कई हिट गाने दिए. 

रैपर बादशाह का असली नाम जानते हैं आप 

सिंगर-रैपर बादशाद का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘कूल इक्वल’ नाम से एक अंडरग्राउंड इंग्लिश रैपर के तौर पर की थी.  बादशाह ने कई फ़िल्मों में गाने गाए हैं जिनमें हिन्दी, पंजाबी, और हरियाणवी भाषा के गाने हैं. साल 2014 में आई फ़िल्में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘खूबसूरत’ में भी बादशाह ने गाने गाए.

बादशाह के इस स्ट्रगल के बाद उन्हें  डिप्रेशन और एंग्जायटी से भी जूझना पड़ा. इस दौरान उनके मन में कई बार सुसाइड करने के भी विचार आए. लेकिन इन सबसे निकल बादशाह आज भी सभी के दिलों की जान है. वे एक बेस्ट सिंगर है. जिनकी फैनफोलोइंग काफी तगड़ी है. बादशाह ने ‘हर फतेह’ नाम के गाने से डेब्यू किया. बादशाह ने बौलीवुड में कई गाने दिए. बादशाह ने फिल्म भी कि उनकी पहली फिल्म ‘खनदानी सफाखाना’ है. जिसमे उनका नाम गबरू घातक था. बादशाह का नाम एक पाकिस्तानी एक्ट्रैस के साथ काफी चर्चा में रहा. हानिया आमिर नाम की यह एक्ट्रैस पाकिस्तान की टौप की स्टार है और बेहद ही खूबसूरत हैं 

दिलजीत को   उड़ता पंजाब से बौलीवुड में मिली 

दिलजीत दोसांझ, ये नाम सिंगिग की दुनिया में बेहद पौपुलर है. इन्होंने कैरियर की शुरुआत पंजाबी गानों से की. बाद में  हिंदी गाने भी गाने लगे और धीरेधीरे कामयाबी के शिखर पर पहुंचे. इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी हिंदी मूवी गुड न्यूज काफी पसंद की गई. 

वे पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते है. उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’, ‘सूरमा’, ‘जट्ट एंड जूलिए’ट, ‘पंजाब 1984’, ‘सरदार जी’, ‘सुपर सिंह’, ‘अंबरसरीया’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. करियर की शुरुआत में फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट’ से की. दिलजीत के सुपरहिट गाने है जिसमें ‘किन्नी किन्नी’, ‘लेम्बडगिनी’, ‘सौदा खरा खरा’ शामिल है. साल 2020 में दिलजीत दोसांझ बिलबोर्ड के सोशल 50 चार्ट में शामिल हुए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें