Sikandar Review: फेल हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’

Sikandar Review: 30 मार्च, 2025 को रिलीज हुई ‘बौलीवुड के भाईजान’ सलमान खान की 200 करोड़ रुपए में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को लोगों के मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. आप को बता दें कि ‘सलमान खान’ (Salman Khan) बड़े परदे पर तकरीबन 2 साल बाद आए हैं.

‘सिकंदर’ (Sikandar) से पहले साल 2023 में आई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने भी बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. ऐसे में सलमान के फैंस को फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) ने काफी उम्मीदें थीं पर ‘भाईजान’ अपने फैंस की इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.

फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), शरमन जोशी (Sharman Joshi), प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), ‘सत्यराज’ (Satyaraj) के अलावा और भी कई एक्टर्स दिखाई दिए हैं.

बात करें अगर फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी की तो उस में कुछ खास दम नहीं है. सलमान खान (Salman Khan) ने राजकोट के एक राजा का किरदार निभाया है और उन से उम्र में 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका को उन की पत्नी बनाया गया है जो फिल्म की शुरुआत में ही मर जाती हैं और मरने से पहले रश्मिका अपने लंग्स, आंखें और दिल डोनेट कर देती हैं.

पूरी फिल्म में सलमान खान उन लोगों की जान बचाते दिखाई दे रहे हैं, जिन को रश्मिका ने अपने और्गन्स डोनेट किए थे और इसी के चलते फिल्म में एक्शन सीन्स डाले गए हैं जो कि दर्शकों को इतना प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) को एक अच्छा इंसान और ‘बड़े दिल वाला राजा’ के तौर पर दिखाया गया है जो लोगों की काफी मदद करता है. देखा जाए तो फिल्म की कहानी और एक्शन सीन्स और बेहतर हो सकते थे.

फिल्म ‘सिकंदर‘ (Sikandar) को एआर मुरुगादास (A.R. Murugadoss) ने डायरैक्ट किया है. मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह फिल्म अपनी लागत जितनी कमाई करने में सफल रह पाएगी या सलमान खान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की तरह फ्लौप साबित होगी.

जब सोफे से उठा ‘सिकंदर’ सलमान खान, हैल्थ को लेकर हुआ ट्रोल

बौलीवुड के ‘भाईजान’ कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में आ गए हैं. ऐक्टर सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिंकदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. सलमान खान अपनी ऐक्टिंग के लिए खासा जाने जाते हैं. वे अपनी ऐक्टिंग और ऐक्शन को ले कर अपने फैंस के बीच छाए रहते हैं.

पर हाल ही में ऐसा कुछ हुआ जो सलमान खान की ‘दबंग’ इमेज के एकदम उलट था. दरअसल, सलमान खान हाल ही में एक इवैंट में पहुंचे थे, जहां वे पूरी तरह से लाइमलाइट में थे. सलमान खान का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन यहां उन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

एक वीडियो में सलमान खान 25 साल बाद फिल्म हीरोइन सोनाली बेंद्रे से मिलते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो को देख कर फैंस खुश हो गए. लेकिन इस दौरान जब सोनाली उन के पास आई तो उन्हें सोफे से उठने में परेशानी होने लगी. वे सीट से एकदम से उठ नहीं पाएं, जिस के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ‘लेजेंड बूढ़ा’ कहना शुरू कर दिया.

दरअसल, हाल ही में सलमान खान को कलाकार और कार्यकर्ता अमृता फडणवीस ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने दर्द के बावजूद अपना कमिटमैंट पूरा किया. वीडियो में सलमान अपनी पसलियों को दबाते और अपनी सीट से उठने के लिए स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस के बावजूद वे इवैंट में फैंस के लिए डांस भी करते हुए नजर आए.

इस वीडियो को देख कर सलमान खान के फैंस रिऐक्शन देते हुए उन की हैल्थ की चिंता कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान को अपनी रिब की चोट पर ध्यान देना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा कि हैल्थ से ज्यादा कुछ जरूरी नहीं है सलमान खान सर.

एक और यूजर ने लिखा कि सलमान खान को अपनी हैल्थ से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है. वहीं, जो फैंस उन की हैल्थ के बारे में जानते हैं, वर कह रहे हैं कि भाईजान बूढ़े हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हमारे बचपन के फेवरेट की उम्र बढ़ रही है और हमारी भी. यह एक रिमांडर है कि कुछ भी फोरएवर नहीं रहता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें