सिद्धार्थ शुक्ला का नाम टीवी के उन सितारों में आता है, जिन्हें लोग खूब पसंद करते थे. सिद्धार्थ को गए एक साल हो गए और लोग उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी मना रहे हैं. सिद्धार्थ की डेथ एनीवर्सरी पर फैंस भावुक होकर उन्हें याद कर रहे हैं.
40 साल की उम्र में ही सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, उन्होंने इस उम्र में काफी ज्यादा स्टारडम कमा लिया था, फैंस उन्हें इतना ज्यादा प्यार करते थें कि उन्हें बिग बॉस 14 का विनर बना दिया था.
To kya hua judaa huye
Par h khushi mile to the💔Miss U Shukla Jii😭😭😭#SidharthShuklaLivesOn#SidharthShukIa #ShehnaazGill #SidNaaz #SidHearts pic.twitter.com/wwAyJaLjPu
— Nidhi Kaushik (@NidhiKa52859110) September 2, 2022
सिद्धार्थ शुक्ला के गए एक साल हो गए हैं लेकिन फैंस के दिलों में आज भी वो जिंदा हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने ये साबित कर दिया है कि वह मर कर भी दिलों के राज करेंगेे. फैंस सिद्धार्थ को याद करके इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि हम तुम्हारे फूल को मुरझाने नहीं देंगे, एक ने लिखा है मिस यू भाई, वहीं एक ने लिखा है वो जाने वाले लौट के आना, एक यूजर ने लिखा है मैंने तुम्हारे बारे में बहुत कुछ गलत बोला था लेकिन अब बहुत याद आती है. वी मिस यू सिद्धार्थ.
Good morning everyone
‘02 SEP 2021’ the world cannot this date 🥺This day is black day for all #SidHearts
We lost a legend 💔😭
It’s been a whole one year and still can’t get over by youMiss you #SidharthShukIa bhai like no end🙏🥺#SidharthShuklaLivesOn ♾️#PratikSehajpal pic.twitter.com/KbeZVDRr2l
— 𝑶𝒇𝒇𝒊𝒄𝒊𝒂𝒍 𝑭𝑪 𝑶𝒇 𝗚𝗮𝘃𝘆 𝗦𝗶𝗱𝗵𝘂 ♞ (@being_sid1_) September 2, 2022
सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेेथ एनिवर्सरी पर उनकी मां ने ब्रह्मकुमारी के आश्रम में एक पूजा आयोजन किया था, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला के आत्मा की शांति के लिए पूजा करवाया गया था.
सबके साथ मिलकर लोगों ने उनके लिए दुआ की थी.