हाल ही में बौलिवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की हैं. आए दिन दोनो जोड़े अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर तस्विरें शेयर करते हैं. अब खबर ये है कि प्रियंका चोपड़ा के परिवार में एक और शादी होने वाली है. दरअसल प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी अब दूल्हा बनने वाले हैं. जी हां अब इनके भी सर सेहरा सजने वाला है.
आपको बता दें, सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी हुई है, जिसकी तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर साझा किया हैं. रोका में शामिल होने के लिए प्रियंका अमेरिका से मुंबई लौटीं. जब वे निक जोनस के साथ दिल्ली सफ़र के दौरान ली गयी सेल्फ़ी सोशल मीडिया पर शेयर की तो कयास लगने लगे कि निक साथ में क्यों आये हैं.
View this post on Instagram
पर बाद में पता चला कि ये दोनो पति-पत्नी सिद्धार्थ की रोका में शामिल होने के लिए आए हैं. प्रियंका ने सिद्धार्थ और इशिता की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है- मुझे अपने छोटे भाई पर गर्व है. इशिता परिवार में आपका स्वागत है. तुम लोग साथ में कितने ख़ूबसूरत दिखते हो. तुम दोनों के अच्छे भविष्य की मैं कामना करती हूं. हैप्पी रोका.