टमाटर के बढ़ते दामों पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Funny Video

इन दिनों टमाटर के बढ़त दामों को लेकर हर कोई चिंता में है कही टमाटर 70 रुपए किलो बिक रहे है तो कही 250 रुपए किलो. ऐसे में लोगों का टमाटर को लेकर परेशान होना जायज है. लेकिन य टमाटर केवल आम आदमी की चर्चा का विषय नहीं बन गया है बल्कि सिलिब्रिटी भी टमाटर के दामो को लेकर परेशान है राखी सावंत , सुनील शेट्टी और ऊर्फी जावेद टमाटर को लेकर रिएक्ट कर चुके है वही, अब शिल्पा शेट्टी ने टमाटर के दामो को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें, कि टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे वो टमाटर का अपने ही घर पर पेड उगा रही थी, अब इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने अपना वीडियो शेयर किया है जो कि फन्नी वीडियो है. ये वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर लोग खूब कमेंट कर रहे है. बता दें, इस वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन दिया है कि ‘टमाटर के दाम मेरी दिल की धड़क्कन बढ़ा रहे है’

शिल्पा शेट्टी के इस मजेजार वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे है एक फैन ने लिखा कि अंजलि ‘मैं तुम्हे छू लू ये हो नहीं सकता, तुम मुझे छू लो ये मैं होने नहीं दूंगा’ तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘मैडम आपके लिए तो सोने के टमाटर भी मंहगे नहीं है’ तो तीसरे यूजर ने लिखा है कि ‘मैडम आप तो टमाटर की पूरी फैक्टरी लगा सकती हो’.तो चौथे यूजर ने लिखा कि ये ‘टमाटर तो आपके लिए सस्ते है मंहगाई का असर तो गरीब और मीडिल क्लास वालो को ही पड़ता है आप जैसे लोगों को नहीं’.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें