बौलीवुड के जाने माने सितारे और सबके भाईजान सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) की शूटिंग में बीजी चल रहे है, लेकिन इस बात को जरा भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि लौरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की धमकियों खतरा उन पर मंडरा रहा है. सलमान को लेकर सिक्योरिटी भी सख्त कर दी गई है.
View this post on Instagram
खबर है कि बौडीगार्ड ‘शेरा'(BodyGaurd Shera) भी सलमान के साथ रह रहे है. वायरल खबरो के मुताबिक बताया जा रहा है कि जबसे बाबा सिद्दीकी की हत्या और लौरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने लगी है. तब से उनके खास बौडी गार्ड शेरा उनके साथ ही कमरे में साथ ही सो रहे है. उनको लेकर शूटिंग पर भी कड़ा पहरा लगा दिया गया है. बौडीगार्ड शेरा का कहना है कि वे करीब 29 साल से परछाईं की तरह सलमान के साथ हैं और आगे भी उनकी सेवा में रहेंगे.
एक ही कमरे में सलमान खान और शेरा सोते है आजकल
सलमान खान की सिक्योरिटी की बात करें तो सलमान खान को मुंबई पुलिस से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. इसके अलावा उनकी सुरक्षा में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात हैं. सलमान खान के साथ उनके करीबी बौडीगार्ड शेरा भी हर समय हैं.खास बात ये है कि दोनों आजकल साथ कमरे में सो रहे है. लौरेंस के डर से. और उनके फैंस इस बात की पल पल खबर ले रहे है. बता दें कि शेरा सलमान खान का खास बौडीगार्ड है, लेकिन बौडीगार्ड से बढ़कर वे एक दूसरे को भाई मानते है.
कैसे हुई शेरा से मुलाकात
शेरा का कहना है कि जिस तरह भाई को वो मैनेज करते हैं कोई और नहीं कर सकता है. शेरा का कहना है कि वे सलमान के साथ पिछले 29 सालों से है. कई बौडीगार्ड्स एक एक्टर से दूसरे एक्टर के पास जाते रहते हैं, लेकिन शेरा इतने सालों से सलमान खान के साथ ही काम कर रहे है. उनका खुद कहना है कि ‘मुझे नहीं लगता कि कोई और भाई को मैनेज कर सकता है.’
सलमान खान की शेरा से मुलाकात सोहेल के जरिए एक शो में हुई थी. उस समय सलमान खान के लिए सुरक्षा चाहते थे. क्योंकि एक स्टेज शो में कुछ दिक्कत आ रही थी. वहा पहली बार सोहेल खान ने शेरा को पगड़ी में देखा था. तभी सोहेल ने शेरा को देख कर कहा कि तुम सलमान भाई के साथ क्यों नहीं रहते हो. जिसके बाद शेरा सलमान खान के साथ रहने और उनका बौडीगार्ड बनने के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद शेरा सलमान के साथ सिर्फ शो के दौरान रहा करते थे, लेकिन धीरे धीरे उनका बौन्ड बहुत अच्छा होता चला गया और वे सलमान के खास बौडीगार्ड बन गए. बता दें कि शेरा सरदार है और सलमान पठान. दोनों की यही जोड़ी भाई भाई कहती है.
शेरा रह चुके है ‘मिस्टर महाराष्ट्र’
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह है. हालांकि अब वो शेरा के नाम से ही जाने जाते हैं. उनका जन्म मुंबई में अंधेरी के मनीष नगर में एक सिख परिवार में हुआ था. शेरा को शुरुआत से ही बौडीबिल्डिंग का बहुत शौक था. सलमान के साथ आने से पहले उन्होंने मिस्टर मुंबई का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा वो मिस्टर महाराष्ट्र कौन्टेस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे.