टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन यानी की एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सबसे पौपुलर सुपरनेचुरल सीरियल नागिन का सीजन 5 (Naagin 5) इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. इस सीरियल में एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) और एक्टर मोहित सहगल (Mohit Sehgal) लीड किरदार में नजर आ रहे हैं जिनके शो में नाम बानी और जय है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुपरनेचुरल सीरियल्स में स्पेशल इफेक्ट्स का खूब इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में दिखाई दे सकते हैं सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, वीडिया हुआ वायरल
कुछ लोग इन स्पेशल इफेक्ट्स की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये सब देख कर हंसी आती है और वो इन इफैक्ट्स का मजाक उड़ाते हैं. इसी कड़ी में नया नाम है टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) के पौपुलर कंटेस्टेंट मनु पंजाबी (Manu Punjabi) का, मनु ने इस शो का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया है.
Hahahahahaha 😜 Yeh kya tamasha hai yaar TV par kuch bhi Dikhate hai sesion 1,2,3,4,5🤣😂 #nagin Comment PLEASE 😜😛 pic.twitter.com/7ZQC7GMtSd
— Manu Punjabi (@manupunjabim3) September 13, 2020
मनु पंजाबी (Manu Punjabi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि,- “हाहाहाहाहाहा… यह क्या तमाशा है यार तीवी पर कुछ भी दिखाते हैं, सीजन 1,2,3,4,5 #नागिन… कमेंट प्लीज.” इसी के साथ ही बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट मनु पंजाबी (Manu Punjabi) ने ‘नागिन’ (Naagin) सीरियल के स्पेशल इफेक्ट की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें शो के दोनों लीड किरदार सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) और मोहित सहगल (Mohit Sehgal) स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए अपनी लम्बी जीभ से एक दूसरे पर वार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस दिन से होने जा रही है Bigg Boss 14 की शुरूआत, रिलीज डेट आई सामने
और तो और सोशल मीडिया पर इस सुपरनेचुरल सीरियल के स्पेशल इफेक्ट्स पर तरह तरह के मीम्स बनते भी दिखाई देते हैं जो कि काफी मजाकिया होते हैं. बात करें शो की स्टोरीलाइन की तो अपकमिंग एपिसोड में बानी, वीर की जान लेने वाली है और जल्द ही इस सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है जिससे कि बानी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी