‘Bigg Boss15’ न सिर्फ अपने टास्क और लड़ाई-झगड़ों के लिए बल्कि शो में बनी लव स्टोरीज को लेकर भी चर्चा में रहा. बिग बॉस के इस सीजन में दो रोमांटिक रिलेशनशिप देखे गए – करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी-राकेश बापट. ‘Bigg Boss15’ के घर में ‘तेजरन’ का जन्म हुआ, वहीं बिग बॉस ओटीटी में ‘शारा’ के रोमांटिक पल देखे गए. बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद शमिता ने राकेश के साथ खूब मस्ती की. इसकी तस्वीरें-वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.
View this post on Instagram
भले ही सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी और राकेश बापट की प्यार भरी तस्वीरों और वीडियो आती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शमिता और राकेश के ब्रेक-अप की खबरें सामने आर रही हैं. जिससे उनके फैंस हैरान हैं. लोगों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई लेकिन ब्रेकअप की खबरों ने उनका दिल तोड़ दिया.
View this post on Instagram
शमिता शेट्टी के पास जब उनके और राकेश बापट की ब्रेक-अप की खबरें पहुंची, तो उन्होंने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने राकेश और अपने ब्रेकअप की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने लोगों से ऐसी किसी भी रिपोर्ट पर विश्वास न करने की भी अपील की और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
शमिता शेट्टी ने एक न्यूज पोर्टल की खबर को शेयर करते हुए लिखा, “हम आपसे अपील करते हैं कि आप हमारे रिलेशनशिप से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी को प्यार और सही दिशा मिले. ”