Happy Birthday: 59 के हुए शाहरुख खान, दिल दे बैठी देसी गर्ल

बौलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे है. जन्मदिन के इस मौके पर उनके फैंस उन्हें ढ़रो बधाईयां दे रहे है. किंग खान 2 नंवबर को 1965 को दिल्ली में पैदा हुए थे और उनके नाना शाहनवाज खान मेरठ से चार बार सांसद रह चुके थे. शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी की. जिनसे उनके दो बच्चे हुए. तीसरा बच्चा उन्होंने सरोगेसी से किया. जिसका नाम अब्राह्म रखा.

शाहरुख खान के मन्नत की और उनकी फैमिली की खबरे तो मीडिया में छाई रहती ही है. बेटा आर्यन भी मीडिया की सुर्खियो में रहता है. आर्यन ड्रग केस में भी फंस चुके है. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आया था.

काफी लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आर्यन खान 27 दिन के बाद अपने घर लौटे हैं. वो 2 अक्टूबर से क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद थे. 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी (NCB) ने छापेमारी करके शुरुआती चरण में 8 लोगों को हिरासत में लिया था. एनसीबी ने छापेमारी करके बताया था कि क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी, जिसमें एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया था.

आपको बता दें कि शाहरुख खान 111 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख खान आज दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल हैं. लेकिन शाहरुख खान के लिए फर्श से अर्श का सफर आसान नहीं रहा है. कभी ऐसा भी था कि शाहरुख खान को अपने काम के लिए दोगुना मेहनत करनी पड़ती थी. शाहरुख खान की कई फिल्में भी रही जो सेक्सफुल रही है.

शाहरुख खान के अफेयर और लव स्टोरी के भी खूब चर्चे हुए. शाहरुखान का एक समय में बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर की खबरे आने लगी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बौलीवुड एक्टर शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘डौन’ के दौरान डेट करना शुरू किया था. प्रियंका और शाहरुख खान अक्सर देर रात साथ में नजर आते थे. लेकिन शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं.

बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज के समय में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं. देसी गर्ल ने निक जोनास के संग शादी कर अपना घर बसा लिया है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान का अफेयर काफी चर्चा में रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान एक समय बेहद करीब आ गए थे.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

शाहरुख खान जब अपनी फिल्में लाते है तो कुछ ना कुछ धमाल जरूर मचाते है. शाहरुखान ने बौलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है. शाहरुख खान की अब इन दिनों ‘किंग’, दूसरी ‘पठान 2’ और तीसरी Amar Kaushik और Dinesh Vijan के साथ उनकी बिग बजट एडवेंचर फिल्म भी बनने को तैयार है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें