शाहरुख खान ऐसे एक्टर है जिनके लाखों करोड़ों फैन है जो उनकी तरह दिखना चाहते है और उनको कॉपी करते है ऐसा ही एक जनाब सूरज भी है जो सर से लेकर पांव तक शाहरुख खान की तरह नजर आते है अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है लोग इन्हे असली शाहरुख खान समझ रहे है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि इस वीडियो में दिख रहा ये लड़का सूरज कुमार शाहरुख खान की हमशक्ल है, जो देखने वालों को खूब हैरान कर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को छोटा शाहरुख लिखकर शेयर किया गया है. जितना ये दिखने में शाहरुख की तरह लग रहे हैं उससे कहीं अधिक वह एक्टर की कॉपी करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख की तरह हेयरस्टाइल और उनके शुरुआती लुक्स से मैच होते बैगी पैंट में नजर आ रहे हैं सूरज अब सोशल मीडिया पर शाहरुख की झलक देखकर लोग जमकर कॉमेंट्स करते दिख रहे हैं. काफी लोगों ने तो ये भी लिखा है कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है.
लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा है, ’90 के दशक के शाहरुख खान। एक ने कहा है- आप हूबहू शाहरुख की तरह दिखते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा है- जब शाहरुख खान फिल्मों में आए थे तब वो ऐसे ही दिखते थे. एक और शाहरुख फैन ने लिखा है- मुझे एक बार के लिए लगा कि ये शाहरुख खान का पहला वीडियो है, फिर पता लगा कि ये शाहरुख खान के कॉपी हैं. एक यूजर ने ये भी कहा है- इन्हें एक मौका इंडस्ट्री में जरूर मिलना चाहिए.
View this post on Instagram
इनके इंस्टटाग्राम बायो में लिखा है- कोलकाता में पैदा हुआ लेकिन झारखंड में रहता हूं. ये खुद को आर्टिस्ट भी बताते हैं और लिखा है कि वह इवेंट और फंक्शंस में परफॉर्म किया करते हैं. बर्थडे पार्टी, वेडिंग, इवेंट के लिए DM करने की भी बातें कही हैं उन्होंने. सूरज के इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख 60 हजार फॉलोअर्स हैं और अपने फैन्स का वह खूब ध्यान भी रखते हैं. सूरज ने अपने इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के वीडियोज़ शेयर कर रखे हैं जिनमें वो हूबहू शाहरुख का अवतार नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
बताते चलें कि शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने 1980 में टीवी शो ‘फौजी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. आखिरी बार वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में नजर आए हैं, जो कमाई के मामले में बॉलीवुड की अब तक की नंबर वन फिल्म बन गई है. शाहरुख खान अब एटली की ‘जवान’ में नजर आनेवाले हैं. इसके अलावा उनके पास राजकुमार हीरानी की ‘डंकी’ भी है. यह हीरानी और शाहरुख की पहली फिल्म है जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे.इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी हैं.