Bollywood : 21 जून 2019 को रिलीज हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा अडवानी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) ने लोगों को खूब एंटरटेन किया और कबीर सिंह के किरदार में शाहिद कपूर को लोगों ने काफी पसंद भी किया जिस वजह से यह फिल्म सुपरहिट रही. आपको बता दें कि कबीर सिंह रोमांटिक और एक्शन से भरपूर फिल्म थी और शाहिद कपूर को इस किरदार में इस फिल्म से पहले कभी नहीं देखा गया था.
View this post on Instagram
यही वजह है कि शाहिद कपूर एक बार फिर उसी अंदाज में औडियंस के सामने आ रहे हैं अपनी नई फिल्म लेकर. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसे देख साफ पता चल रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी देखने को मिलेंगी और टीजर देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहिद कपूर एक बार फिर अपने उसी रूप में वापस आ रहे हैं जिसे औडियंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2003 में आई फिल्म इश्क विश्क (Ishq Vishk) से की थी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड फौर बेस्ट मेल डेब्यू (Filmfare Award for Best Male Debut) का खिताब भी मिला था. शाहिद कपूर ने उसके बाद कई सुपर हिट फिल्म्स की जैसे कि, विवाह (Vivah), जब वी मेट (Jab We Met), हैदर (Haider) और उड़ता पंजाब (Udta Punjab). साल 2023 में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आई वेब सीरीज फर्ज़ी (Farzi) को भी लोगों का खूब प्यार मिला. अब देखने वाली बात यह होगी कि शाहिद कपूर की अप्कमिंग फिल्म देवा लोगों को एंटरटेन करने में सफल हो पाएगी.