सवाल
मेरी हालफिलहाल में शादी हुई है. हम दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. हम दोनों में सैक्स रिलेशन भी अच्छे हैं, लेकिन नईनई शादी और सैक्स संबंध में मेरी पत्नी की मुझ से सैक्स को ले कर अलगअलग डिमांड रहती है. वह चाहती है कि मैं डिफरैंट पोजीशन ट्राई करूं, जिस के लिए मैं खुद को परफेक्ट नहीं समझता हूं, लेकिन मैं भी करना चाहता हूं. इसे ले कर हम दोनों में तनाव रहता है. इस के लिए मैं क्या करूं?
जवाब
पत्नी का साथ दें
यह सुन कर अच्छा लगा कि आप दोनों न्यू कपल हैं और आप के बीच सब ठीक चल रहा है. आप की वाइफ आप से सैक्स रिलेशन में डिमांड करती है, यह भी अच्छी बात है. इस से आप का रिलेशन मजबूत होगा. इस में आप को अपनी पत्नी का साथ देना होगा, क्योंकि इस से पतिपत्नी का रिश्ता स्ट्रौंग होगा. साथ ही, वह यह भी समझेगी कि आप उस की भावनाओं की कदर कर रहे हैं, जिस से आप के लिए इज्जत भी बढ़ेगी और रिश्ते में मिठास आएगी.
आप भी एंजौय करेंगे
अगर आप की पत्नी सैक्स में डिफरैंट पोजीशन ट्राई करने के लिए कहती है, तो उसे आप एंजौय करें. अगर आप नहीं जानते हैं कि किस तरह से करना है, तो आप किताबों और सोशल मीडिया पर अच्छी जगह से मदद ले सकते है. इस से आप का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आप के अंदर एक पौजिटिव ऐनर्जी भी आएगी. साथ ही, प्रोसैस को जान कर एंजौय भी करेंगे. यह प्रक्रिया एक दिन की नहीं है, जिसे आप एक दिन करें और छोड़ दें. वाइफ को हैप्पी रखने के लिए आप बारबार डिफरैंट पोजीशन ट्राई कर सकते हैं. हैल्दी और हैप्पी सैक्स रिलेशन के लिए यह जरूरी है और आप की वाइफ डिमांड करती है, तो आप जरूर करते रहें.
सैक्स में डिफरैंट तरीके रिश्ते को मजबूत करते हैं
सैक्स में जितना आप सिंपल रहेंगे उस से आप कभी मजबूती नहीं पा पाएंगे. इस के लिए जरूरी है कि आप सैक्स में डिफरैंट स्टाइल अपनाएं. इसे सैक्स में मनोरजंन भी बना रहेगा और आप खुश भी रहेंगे.
ट्राई करें ये डिफरैंट पोजीशन
(Lotus) लोट्स सैक्स पोजीशन– इस सैक्स पोजीशन में एक साथी क्रौस-लैग्ड बैठा होता है और दूसरा उस का सामना करते हुए सामने बैठता है. यह 2 आमनेसामने के शरीरों को एकसाथ कस कर दबा हुआ होत है, जो अंतरंग मधुर और सैक्सी होता है.
(face to face Position) फेस टू फेस पोजीशन– इस पोजीशन में दोनों आपस में बैठ कर, लेट कर, खड़े हो कर, घुटनों के बल बैठ कर भी सैक्स कर सकते हैं. जरूरी यह है कि इस में दोनों साथी एकदूसरे के आमनेसामने होते हुए सैक्स करते हैं.
(Doggy Style) डौगी स्टाइल सैक्स पोजीशन– डौगी पोजीशन काफी कंफर्टेबल मानी जाती है और इसे करने में महिलाओं को थकान नहीं होती है. इस सैक्स पोजीशन को काफी आराम से और पेशेंस के साथ करना चाहिए, तभी इस का असली मजा ले पाएंगे. इस स्थिति में मेल पार्टनर आसानी से वैजाइना तक पहुंच जाता है.
(Criss Cross) क्रिस क्रौस सैक्स पोजीशन– इस पोजीशन में सैक्स करने से शरीर में ज्यादा भार नहीं पड़ता है. इस सैक्स पोजीशन में महिला साथी नीचे होती है और पुरुष महिला के टांगों के बीच से निकल कर कैंची की तरह की शेप बनाते हैं यानी मेल पार्टनर क्रौस लैग कर के बैठता है.