पारले बिस्किट को लेकर बिग बौस18 में जबरदस्‍त लड़ाई

Bigg Boss 18: बिग बौस 18 हर साल की तरह धमाकेदार स्‍टेज पर पहुंच गया है. सलमान खान के इस शो में हर दिन नए नए ट्विस्‍ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन इस शो में अगर कुछ हटकर दिखाया जा रहा है तो वह है शो में जमकर एक दूसरे के ऊपर हाथपैर चलना. शो में हर दिन एक कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई करता नजर आता है. हाल ही में, दिग्विजय और अविनाश के बीच ऐसी लड़ाई हुई है जिसे देख बिग बौस गुस्सा गए है.

आपको बता दें कि शो में पारले जी टास्क हुआ. इस टास्क में दिग्विजय राठी जीत जाते हैं. जिसके बाद दिग्विजय को पारले जी के बिस्किट मिलते हैं तो उसमें से ईशा एक बिस्किट उठा लेती है. तब दिग्विजय ईशा को बोल देते है कि पूछ कर उठा. इसी बात को लेकर दिग्विजय और अविनाश की लड़ाई हो जाती है.

‘ग्लैम वर्ल्ड टौक’ के मुताबिक की वजह से दिग्विजय और अविनाश में जमकर लड़ाई होती है. दिग्विजय और अविनाश एक दूसरे को धक्का मारते हैं. इस तरह दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है. अविनाश भड़क जाते हैं. इसके बाद दिग्विजय को धक्का मारते हैं और कौलर पकड़ लेते हैं. इसके बाद एक दूसरे पर ताने मारते हैं.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है टाइम गौड के मामले में भी अविनाश और दिग्विजय की लड़ाई हो चुकी है. हालांकि बिग बौस उस टाइम इन दोनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था. न ही कंफेशन रुम में बुलाया था. लेकिन इस बार एक्शन फाइट ज्यादा हुई है. अब देखना होगा कि क्या बिग बौस इस बार के एक्शन पर कोई स्टैंड लेते है या नहीं.

दिग्विजय सिंह राठी

टीवी एक्टर दिग्विजय सिंह राठी एक पौपुलर स्टार है. पंचकूला मनसा देवी कौपलेक्स सेक्टर 4 निवासी दिग्विजय सिंह ने 2023 में रोडीज़ कर्म या कांड और स्पिलट्सलिवा एक्स5 जैसे पौपुलर शो हुए. जिसके बाद बिग बौस में आने का मौका मिला है. हालांकि दिग्विजय की पौपुलेरिटी बेहद ही कम है.

अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा जो इन दिनों बिग बौस 18 में कंटेस्टेंट है. वे STF के फाउंडर मेंबर भी रहे है. माफियाओं का अंत करते हुए उन्होंने ATS ज्वाइन किया और साल 2019 में डिप्टी एसपी के रैंक से रिटायर हुए है. उन्होंने अपनी तैनाती के पहले ही साल 3 एनकाउंटर कर दिए थे. अविनाश मिश्रा की छवि हमेशा से एक निडर पुलिस वाले की रही है और अब बिग बौस ने उन्‍हें मौका दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें