नील भट्ट, आयशा सिंह, और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों कहानी के ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो के बित एपिसोड में आपने देखा कि सई को पता चला है कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है तो वहीं दूसरी तरफ विनायक और सवि, विराट और पाखी को एक करवाने की कोशिश कर रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में…
शो में दिखाया जा रहा है कि विराट एक बार फिर से सई और पाखी के बीच में फंस गया है. सई शहर छोड़ने का फैसला करती है लेकिन विराट-पाखी सई को मनाने की कोशिश करते हैं. हालांकि सई विराट और पाखी दोनों की बात मानने से इनकार कर देती है.
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरी तरफ सई को हॉस्पिटल में देखकर विराट का परिवार हैरत में पड़ जाता है. शो में आप देखेंगे कि भवानी अपने परिवार के साथ माता के पंडाल में दुर्गा पूजा करने जाती है. इसी बीच भवानी की मुलाकात सई से होती है.
View this post on Instagram
सई को देखकर भवानी घबरा जाती है. इतना ही नहीं भवानी तो सई को पहचानने से ही इनकार कर देती है. सई ये बात जान जाएगी कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है. विराट को अब तक ये नहीं पता है कि विनायक उसकी ही औलाद है. विराट और पाखी को लगता है कि सई की वजह से विनायक की मौत हो गई है. जल्द ही ये सच सबके सामने आने वाला है.
View this post on Instagram