बौलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस के साथ- साथ उनके दोस्त भी उनको जमकर विश करने में लगे है. सारा फिल्मों में भले ही काफी गंभीर और काम को लेकर फोकस रहती है पर असल जिंदगी में वो उतनी ही हंसमुख, मजाकिया और जिंदादिल है. सारा ने अपनी बौलीवुड सफर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की इसके बाद सभी उनकी एक्टिंग के दिवाने हो गए. सारा आज एक सफल एक्ट्रेस के रुप में पहचान बनी चुकी है.
पिता सैफ की लाडली हैं सारा अली खान
कुछ समय पहले ही सारा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिनमें वह अपना पापा सैफ अली खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. सारा के बचपन की इन फोटोज से साफ है कि, सैफ अली खान अपनी बेटी सारा से कितना प्यार करते हैं. भले ही सारा अब बड़ी हो चुकी हों लेकिन बचपन में वह अपने पापा की गोद खेलने मजा आज भी याद करती है.
फैमिली फोटो भी की थी शेयर
सारा को फैमिली फोटोज शेयर करने का भी काफी शौक है कुछ टाइम कहने उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो में तीनों का प्यार देखते ही बनता है. इसके बाद उन्होंने पापा सैफ, तैमूर और भाई इब्राहिम के साथ भी एक फोटो को शेयर किया जिसमें करीना भी नजर आई.
फोटो मे सारा अली का सफर
सारा अलि खान के बर्थडे पर उनके कुछ खास फोटोज…
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Happy Diwali and a prosperous New Year!!✨🎉💫🌟💥 #likemotherlikedaughter #gotitfrommymama
View this post on Instagram