सपना चौधरी का नया गाना हुआ रिलीज, देसी अवतार में आई नज़र

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी डांसिंग की वजह से जानी जाती हैं. सपना के डांसिंग स्टाइल को लोग खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि सपना चौधरी के ठुमकों पर लाखों लोग फिदा हैं. आए दिन सपना चौधरी का कोई न कोई म्यूजिक वीडियो सामने आते रहता है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. इस बीच सपना चौधरी का एक नया सॉन्ग खुले- खुले बाल आउट हुआ है. सॉन्ग में सपना चौधरी नए अवतार में दिखाई दे रही हैं. सपना चौधरी का ये नया गाना इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

दरअसल, सपना चौधरी के इस नए सॉन्ग ‘खुले खुले बाल’ को टी-सीरीज हरियाणवी पर रिलीज किया गया है. गाने में सपना चौधरी सलवार सूट में बेहद हसीन लग रही हैं. बता दें कि सपना चौधरी को सलवार सूट में देख फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं. वहीं गाने की बात करें तो सपना चौधरी के इस सॉन्ग को अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा सॉन्ग को 38 हजार लोगों ने लाइक किया हैं. इससे पहले सपना चौधरी का सॉन्ग हलवा शरीर रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

बता दें, कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सपना अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. इसके अलावा सपना चौधरी आए दिन स्टेज शोज भी करती रहती हैं. बता दें कि सपना ने टीवी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेरा हैं. डांसिंग क्वीन ने बिग बॉस 11 में धूम मचाया था. इस शो में आने के बाद ही सपना की किस्मत बदल गई थी. इसके अलावा सपना ने खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.

सपना चौधरी ने इस गाने से फैंस का जीता दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी हर किसी के दिलों पर राज करती हैं. सपना के गाने का इंतजार सभी को रहता है.  हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना ‘सोने की तागड़ी’ रिलीज हो चुकी है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

इस गाने का इंतजार फैंस को लंबे समय से था.  गाने में सपना चौधरी ने जो डांस किया है उसे देखकर फैंस एक बार फिर पहले की तरह सपना के दीवाने हो गए हैं. सपना चौधरी एक लंबा ब्रेक लेने के बाद से फिर से वापसी की हैं इस गाने के साथ.

आपको बता दें कि इस गाने में अभी तक 7.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. सपना चौधरी और बिट्टू सोरखी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद खूब कमेंट भी कर रहे हैं. सपना चौधरी को.

सपना पिछले साल एक बेटे को जन्म दी, जिसके बाद से वह अपने बेटे और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बीता रही थी. इन दिनों भी सपना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती थी. सपना के पोस्ट का इंतजार हमेशा फैंस को लगा रहता था.

कुछ लोगों ने यह सोच लिया था कि सपना चौधरी अब वापसी नहीं करेगी डांस के दुनिया में लेकिन सपना के इस गाने ने सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया है. सपना अपने पुराने अंदाज में लौट आई हैं. जिसे देखकर उनके फैंस का दिल खुश हो गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें