हरयाणवी डांसर सपाना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है, और वजह है उनका नया गाना. 25 जून को उनका एक गाना “आंख था निशाना” रिलीज हुआ है जो उनका दूसरा पंजाबी सौंग है. इस सोंग के रिलीज के पहले से ही सपना इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी प्रमोट कर रही थी. YouTube पर अब ये सौंग आ गया है जिसे अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख चुका है.
पंजाबी फिल्म ‘देव’ के इस गाने को फिवाइट हिल्स म्यूजिक ने तैयार किया है. सपना के इस आइटम सौंग में मानव विज नजर आ रहे है जो एक सौफे में बैठ कर सपना के डांस को एनजौय कर रहे हैं.
सपना के जलवे
ये बात सभी को पता है की सपना की फैन फौलोविंग काफी है सोशल मीडिया अकाउंट हो या फिर उनके पब्लिक इवेंट सपना के फैंस हर जगह उनको चेयर्स करने आ जाते है. बिग बौस के बाद से सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. एक्टिवनेस के चलते ही लोग अब उनसे काफी कनेक्ट फील करते है.
सपना के सौंग
ये बात तो साफ है की सपना जब भी किसी नए सौंग के साथ आए फैंस ने काफी पसंद किया है. “तेरी अंख्या को यो काजल हो” या फिर “आंख था निशाना” फैंस को सपना के डांसिंग सौंग काफी पसंद आते है.