Sapna Choudhary Suicide: ‘डांसिग क्वीन’ ने की थी सुसाइड करने की कोशिश

Sapna Choudhary Suicide: हरियाणवी ‘डांसिंग क्वीन’ सपना चौधरी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अपने दमदार डांस मूव्स और दिल जीत लेने वाले अंदाज से उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन इस चमकधमक के पीछे छिपी है सालों की मेहनत, संघर्ष और कई उतारचढ़ाव भरा सफर, जिसे सिर्फ सपना ही महसूस कर सकती हैं. अब उन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है, जल्द ही उन की जिंदगी पर एक फिल्म बनने जा रही है. मशहूर डायरैक्टर महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम होगा ‘मैडम सपना’. सपना के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी के उतारचढ़ाव पर खुल कर बात की. उन्होंने बताया कि उन का सफर आसान नहीं था, इस में स्ट्रगल, लोगों की गंदी नजरें और बातें भी शामिल थीं, लेकिन इसी रास्ते पर उन्हें प्यार और रिस्पैक्ट भी मिली. बातचीत के दौरान सपना ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले सुसाइड करने की कोशिश की थी और इस के पीछे की वजह भी शेयर की.

जब उन से पूछा गया कि सपना से ‘मैडम सपना’ बनने तक का सफर कैसा रहा, तो उन्होंने कहा, “यह सफर हर रंग से भरा है, स्ट्रगल, गंदी नजरें और बातें, लेकिन साथ ही ढेर सारा प्यार और रिस्पैक्ट भी, जिसे मैं आज भी कैरी करती हूं. इस दौरान मैं ने टूटने के पल भी देखे, जुड़ने के मौके भी पाए और लोगों की तरहतरह की बातें भी सुनीं.”

सुसाइड के अपने दर्दनाक किस्से को याद करते हुए सपना चौधरी ने बताया कि उस समय वे न तो ज्यादा पढ़ीलिखी थीं और न ही कानून की जानकारी रखती थीं. जातपात जैसी बातों से भी वह अनजान थीं, क्योंकि उन का मानना है कि एक सच्चा आर्टिस्ट ऐसे भेदभाव में विश्वास नहीं करता. उन्हें लगता था कि सभी लोग अच्छे हैं और उन से प्यार करते हैं, लेकिन वे यह नहीं जानती थीं कि उन की एक छोटी सी गलती को लोग इतना बड़ा बना देंगे.

सपना ने कहा कि साल 2016-17 में उन्होंने अपने बारे में कई गलत बातें और अफवाहें सुनीं, यहां तक कि गालियां भी मिलीं. सिर्फ इसलिए कि वह स्टेज पर डांस करती थीं. लोगों ने उनके करैक्टर पर उंगली उठाई. आज भले ही उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कम उम्र में वे इन्हें बरदाश्त नहीं कर पाईं. इसी के चलते उन्होंने जहर खा लिया था और हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्हें 7 दिन तक अस्पताल में भरती रहना पड़ा था. सपना चौधरी ने आगे अपने उस मुश्किल वक्त को याद करते हुए कहा कि जब उन्हें होश आया, तब एहसास हुआ कि दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो उन से सच्चा प्यार करते हैं. उन्होंने बताया कि एक लड़का पूरे 7 दिन तक अस्पताल के बाहर खड़ा रहा, जो उन के लिए बड़ी मोटिवेशन बन गया.

यह पूरा इंसीडैंट उन के मशहूर गाने ‘सौलिड बौडी’ से शुरू हुआ था. कुछ लोगों का मानना था कि इस गाने के बोल जातिवाद को बढ़ावा देते हैं, जिस के चलते उन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया. बदनामी से बचने के लिए उन्होंने जहर खा लिया था. उस समय सपना द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. Sapna Choudhary Suicide

देसी क्वीन सपना चौधरी क्यों हुईं सोशल मीडिया से दूर, जानिए वजह

हरियाणा की डांसिंग क्वीन और ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी अपने डांस और अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का फैसला किया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दी. सपना चौधरी ने बताया कि वह लगातार कुछ दिनों तक सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं रहेंगी. ‘Bigg Boss‘ कंटेस्टेंट ने पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा कहने की वजह भी जाहिर की.

 

 

 

हाल ही में मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक लाइव शो के दौरान अचानक सपना चौधरीकी तबीयत बिगड़ गई थी. उस दौरान वह ‘दिल्ली की गर्मी’ सॉन्ग पर डांस कर रही थीं. लेकिन अचानक उन्हें पेट में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था. ऐसे में खुद का ख्याल रखने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया को कुछ दिनों के लिए अलविदा कह दिया है.

सपना चौधरी ने पोस्ट कर बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, जिसके कारण वह अपडेट नहीं रहेंगी. उन्होंने इस बारे में बताते हुए लिखा, “राम राम… तबीयत ठीक न होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी. माफ करना जल्द मिलेंगे.”

बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी का गाना ‘लाल दुपट्टा…’ रिलीज हुआ है, इस गाने में सपना चौधरी का जबरदस्त डांस तो है ही, साथ ही रेणुका पवार ने भी अपनी आवाज का जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें