देसी क्वीन सपना चौधरी क्यों हुईं सोशल मीडिया से दूर, जानिए वजह

हरियाणा की डांसिंग क्वीन और ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी अपने डांस और अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का फैसला किया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दी. सपना चौधरी ने बताया कि वह लगातार कुछ दिनों तक सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं रहेंगी. ‘Bigg Boss‘ कंटेस्टेंट ने पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा कहने की वजह भी जाहिर की.

 

 

 

हाल ही में मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक लाइव शो के दौरान अचानक सपना चौधरीकी तबीयत बिगड़ गई थी. उस दौरान वह ‘दिल्ली की गर्मी’ सॉन्ग पर डांस कर रही थीं. लेकिन अचानक उन्हें पेट में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था. ऐसे में खुद का ख्याल रखने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया को कुछ दिनों के लिए अलविदा कह दिया है.

सपना चौधरी ने पोस्ट कर बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, जिसके कारण वह अपडेट नहीं रहेंगी. उन्होंने इस बारे में बताते हुए लिखा, “राम राम… तबीयत ठीक न होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी. माफ करना जल्द मिलेंगे.”

बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी का गाना ‘लाल दुपट्टा…’ रिलीज हुआ है, इस गाने में सपना चौधरी का जबरदस्त डांस तो है ही, साथ ही रेणुका पवार ने भी अपनी आवाज का जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें