बिगबौस की एक्स कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने बौल्ड अंदाज और डांस के कारण चर्चाओं में रहती हैं. इनस्टाग्राम पर वो अपनी फोटोज शेयर करती रहती है जिसको उनके फैंस खासा पसंद भी करते हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने एक खास पोस्ट के कारण सुर्खियों में हैं.
नए लुक के कारण सपना हुईं ट्रोल…
दरअसल, सपना चौधरी ने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो स्कर्ट पहने हुए ग्लैमरस लुक में नजर आईं. सपना के इस लुक की कुछ फैंस तारीफ कर रहे है तो वहीं कुछ लोग उनका मजाक बनाकर उनको ट्रोल कर रहे हैं.
फैंस के कमेंट्स की बात करें तो कुछ उनको समझाइश दे रहे हैं कि, “मैम आप सलवार कमीज ही पहनिए, आप उसी में अच्छी लगती है” तो वहीं कुछ फैंस ने उनकी इस फोटो पर अपनी नराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- ब्लैक साड़ी में मोनालिसा का देसी अवतार….
क्या है फोटो में…
सपना इस फोटो में औलिव ग्रीन कलर का टोप और वाइट शोट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. और ऐसा लग रहा है की वो किसी वेकेशन का लूफ्त उठा रही हैं.
सपना का देसी अंदाज
बता दें की सपना अक्सर सलवार कमीज वाले देसी अंदाज में ही नजर आती हैं, ऐसे में उनका ये बौल्ड अवतार कुछ लोगों को पसंद ना आना लाजमी है. बहरहाल जो भी हो सपना अपने इस नये लुक में लग तो कमाल रही है.
Edited by- Neelesh Singh Sisodia