इन दिनों पूरी दुनिया में cannes फिल्म फेस्टिवल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ जहां बॉलीवुड सितारें डेब्यू करते नजर आ रहे है. कान्स में अबतक कई सितारें पहुंच चुके है लेकिन ऐसे में अब खबर है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी cannes फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही है. जी हां, अब सपना चौधरी इंटरनेशनल में अपनी पहचान बनाने जा रही है. जहां वहा अपना जलवा दिखाएंगी.
आपको बता दें, कि cannes फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरु हो चुका है जहां अबतक बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और ईशा गुप्ता डेब्यू कर चुकी हैं. वही इन एक्ट्रेस के अलावा सपना चौधरी भी cannes फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लेंगी, आज यानी 18 मई को सपना डेब्यू करेंगी.
View this post on Instagram
सपना चौधरी में cannes फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर कहा, “मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं.मैं इस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर को प्रदर्शित करने जा रही हू्ं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को गर्वित महसूस करवाऊंगी.” बता दें कि एक्ट्रेस सपना चौधरी ‘शॉलिड बॉडी’ और ‘आंख्या का काजल’ गाने से काफी फेमस हुई थीं.
View this post on Instagram
सपना चौधरी ने अपने डांस से तो सबको अपना दिवाना बना रखा है साथ ही टीवी शो में आकर अपनी नई पहचान भी बना रखी है. जी हां, सपना चौधरी बिग ब़ॉस सीजन 10 में नजर आ चुकी है इसके बाद सपना कई स्पेशल गानों में नजर आ चुकी है और अब सपना इंटरनेशनल अपनी पहचान बनाने जा रही है.
इन एक्ट्रेस ने किया कान्स में डेब्यू
cannes फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, अदिति रॉव हैदरी, तमन्ना भाटिया, मानुषी छिल्लर,ईशा गुप्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्ट्रेस विजय वर्मा भी शामिल होंगे. ऐसे में cannes फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने के लिए बेकरार है.