तलाक के बाद पिता आमिर से बेटी को नहीं मिलने देती संजीदा शेख, पूछने पर दी ये सफाई

संजीदा शेख और आमिर अली टीवी के उन कपल में से हैं जो लंबे समय साथ रहने के बावजूद भी अपने रिश्ते को नहीं बचा पाएं. जब संजादी शेख और आमिर अली के तलाक के बारे में पता चला था तो सभी चौक गए थें.

इसी बीच संजीदा शेख और आमिर अली ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. हाल ही में खबर आई थी कि संजीदा शेख अपनी बेटी से आमिर अली से मिलने नहीं देती हैं. खबर है कि 9 महीने पहले आमिर अली अपनी बेटी से मिले थें उसके बाद से वह तरस गए हैं अपनी बेटी से मिलने के लिए.

इसी बीच संजीदा शेख ने अपनी चुप्पी तोड़ते  हुए कहा है कि क्या यह वाकई सच है कि संजीदा शेख उन्हें बेटी से मिलने नहीं दे रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि लोगों को मेरे पर्सनल लाइफ में ज्यादा इंटरस्ट है. इसलिए वह हमेशा मेरे बारे में बात करते रहते हैं.

आगे संजीदा शेख ने कहा कि मैं लोगों से अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती हूं. मैं एक सिंगल पेरेंट हूं और अपनी बेटी को हर खुशी देना चाहती हूं. इसके साथ ही एक पॉजिटीव वातावरण देना चाहती हूं. जिससे लोग उसे अच्छे से प्यार दें.

निगेटीव माहौल का असर उसपर ना पड़ें. गौरतलब है कि संजीदी शेख और आमिर अली ने साल 2012 में शादी की थी. उसके बाद से उन्होंने 2019 में तलाक ले लिया था. इनकी शादी कुछ समय तक ही चल पाई थी. पैसे की तंगी उन दोनों की लाइफ में इतनी ज्यादा आ गई थी कि उनलोगों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें