स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘दीया और बाती हम’ को ख़त्म हुए बेशक सालों बीत गए हैं ,लेकिन इसके किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं .संध्या बींदणी से लेकर भाभो तक, सीरियल का हर एक किरदार लोगों का पसंदीदा था. संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह ने अपने दमदार अभिनय से इस सीरियल को स्टार प्लस का नंबर वन सीरियल बना दिया था. दीपिका सिंह ने इसी सीरियल से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. इसके बाद से ही वह घर-घर में जानी जाने लगीं. इस सीरियल में संध्या और भाभो के किरदार को लोगों ने काफी सराहा.
खास बात यह है कि ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह और भाभो यानी नीलू वाघेला एक बार फिर अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ऑनस्क्रीन सास बहू साथ में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका सिंह ने लिखा, “इतने सालों तक जो चीज मैंने सबसे ज्यादा याद की थी वो है नीलू वाघेला के साथ डांस करना. हमें साथ लाने के लिए समीर त्रिपाठी, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.”
दीपिका सिंह के इस वीडियो को अभी तक 52 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.सास बहु की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दोबारा देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
पढ़िए कमेंट
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “खूबसूरत….”
वहीं एक यूजर ने दोनों की जोड़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बींदणी और सास….”
View this post on Instagram
बता दें कि टीवी की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.