2016 में फ्लौप होने के बाद 2025 में सुपरहिट साबित हुई ‘Sanam Teri Kasam’

Sanam Teri Kasam : जैसेजैसे बौलीवुड में इन दिनों फिल्मों के रीरिलीज का सिलसिला शुरू हुआ है, वैसेवैसे औडियंस अपनी पसंदीदा फिल्मों को रीरिलीज करवाने की डिमांड कर रही है. और तो और लोग पुरानी फिल्मों को फिर से देखना पसंद भी कर रहे हैं. हो सकता है इस का कारण यह हो कि इन दिनों बौलीवुड की फिल्मों में वह बात नहीं रही जो पहले की फिल्मों में हुआ करती थी, लेकिन जो भी हो अब औडियंस को यह बात समझ आ चुकी है कि नई फिल्मों के मुकाबले पुरानी फिल्में काफी अच्छी हुआ करती थीं.

ऐसे में औडियंस की स्पैशल डिमांड पर साल 2016 की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) एक बार फिर थिएटर्स में लग चुकी है और खास बात है कि यह फिल्म वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) के मौके पर रीरिलीज की गई है. जहां एक तरफ 2016 में यह फिल्म फ्लौप साबित हुई थी, वहीं दूसरी तरफ आज की औडियंस ने इस फिल्म की अहमियत को समझते हुए इसे भरपूर प्यार दिया है और अभी भी औडियंस का प्यार बरकरार है.

साल 2016 में आई रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) ने बौक्स औफिस पर कुल 9 करोड़ का बिजनैस किया था, लेकिन आप को जान कर हैरानी होगी कि फिल्म के रीरिलीज के बाद सिर्फ 3 दिनों में इस फिल्म ने 14.75 करोड़ का बिजनैस कर लिया है और यह आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) में ऐक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और ऐक्ट्रैस मावरा होकेन (Mawra Hocane) हैं, जिन्होंने अपनी कमाल की अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है. पहले फिल्म को देख चुकी औडियंस फिर से थिएटर्स की ओर अपने कदम बढ़ा रही है और इस का कारण है इस फिल्म की बेहतरीन स्टोरी और सौंग्स. इस फिल्म में लव स्टोरी के साथसाथ सौंग्स भी बेहद अच्छे और रोमांटिक हैं. मेकर्स ने इस फिल्म को 7 फरवरी, 2025 को रीरिलीज किया है जो प्यार में डूबे कपल्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

आप को बता दें कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम‘ (Sanam Teri Kasam) से पहले कई पुरानी फिल्म्स बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी हैं, जिन में से कुछ फिल्मों के नाम हैं ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani), ‘लैला मजनू’ (Laila Majnu), ‘रौकस्टार’ (Rockstar), और ‘वीर जारा’ (Veer Zaara).

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें