इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 का खुमार सभी दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है शो में हर दिन कुछ नया एंटरटेनमेंट मिल रहा है जिस वजह से शो हिट चल रहा है ऐसे में शो में एविकशन वीक चल रहा है शो से घर से बेघर होने के लिए कुछ कंटेस्टेंट तैयार है लेकिन ऐसे में मनीषा रानी ने वोट बैंक लेने में बाजी मारी है. जी हां, मनीषा रानी को भर-भर के वोट मिले है जिसे वह बेघर होने से बच गई है.
1. मनीषा रानी
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि मनीषा रानी इस बार वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रही हैं. उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आ रहा है. ऐसे में वह इस सप्ताह बेघर होने से बच सकती हैं.
2. पूजा भट्ट
View this post on Instagram
पूजा भट्ट ने भी वोटिंग ट्रेंड में बढ़त हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. बता दें कि पूजा का बेबाक अंदाज दर्शकों को भा रहा है. ऐसे में वह भी इस हफ्ते बेघर होने से बच सकती हैं.
3. अविनाश सचदेव
View this post on Instagram
अविनाश सचदेव को शुरुआत में भले ही दर्शकों ने खास पसंद न किया हो. लेकिन वोटिंग ट्रेंड को देखकर कह सकते हैं कि अब वह भी दर्शकों के दिल में जगह बनाने लगे हैं. वह इस हफ्ते तीसरे नंबर पर दिखे.
4. जेद हदीद
View this post on Instagram
जेद हदीद इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हैं. खासकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकांक्षा पुरी को किस करने के बाद से ही जेड निशाने पर हैं. वहीं वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो इस हफ्ते वह चौथे नंबर पर दिखे.
5. बेबिका धुर्वे
View this post on Instagram
बेबिका धुर्वे ने इस सप्ताह वोटिंग ट्रेंड में पांचवा स्थान हासिल किया है. बेबिका अपने अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं, हालांकि कभी-कभी वह इसके कारण ट्रोल भी हो जाती हैं.
6. सायरस ब्रोचा
View this post on Instagram
सायरस ब्रोचा पर इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. सायरस वोटिंग ट्रेंड में छठे नंबर पर दिखाई दिये, जिससे कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज ज्यादा नहीं जम रहा.
7. फलक नाज
View this post on Instagram
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वोटिंग ट्रेंड में फलक नाज इस सप्ताह सातवें नंबर पर रहीं. सायरस के साथ-साथ इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से उनके निकलने की भी आशंका है.
8. अकांक्षा पुरी
View this post on Instagram
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पिछले हफ्ते आकांक्षा पुरी का पत्ता कटा था. एक्ट्रेस जेड हदीद को शो में किस करने के लिए काफी निशाने पर बनी हुई हैं.
9. पलक पुर्सवानी
View this post on Instagram
आकांक्षा पुरी से पहले पलक पुर्सवानी को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से हाथ खींचना पड़ा था. सबसे कम वोट मिलने के कारण पलक पुर्सवानी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हो चुकी हैं.