बौलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सुपर स्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फैन फौलोविंग के बारे में तो पूरी दुनिया ही जानती है और साथ ही सभी लोग ये भी जानते हैं कि सलमान खान ईद (Eid) के मौके पर हर साल अपने फैंस के लिए एक ऐसा सरप्राइज लेकर आते हैं कि सभी लोग उनके और ज्यादा दीवाने हो जाते हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग और तो और फिल्मों की रिलीज तक रुकी हुई हैं तो ऐसे में हमारे भाईजान ने अपने फैंस को ईद के मौके पर अपने एक गाने से खुश कर दिया जिसका नाम है “भाई भाई” (Bhai Bhai).
ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos
इस गाने को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी आवाज दी है और साजिद वाजिद (Sajid Wajid) ने इस गाने का म्यूजिक कम्पोज किया है. सलमान खान के इस गाने को 4 दिनों के अंदर अंदर 26 मिलियन (26 Million) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और तो और ये गाना जब से रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक लगातार यूट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बना हुआ है.
जहां सभी लोग भाईजान के इस गाने को सुन कर खुशी से झूमने लगे तो वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को भी इस गाने ने खूब एंटरटेन किया और साथ ही रानी को यह गाना काफी पसंद आया और आए भी क्यूं ना आखिरकार सलमान खान (Salman Khan) ने इस गाने में हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) के भाईचारे की जो बात की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से इस गाने की वीडियो शेयर की है और कैप्शन में सलमान खान का धन्यवाद भी किया है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “Thank you Salman Sir, you have tried to give a very good message through the song, I can understand that you have made this song by looking at the atmosphere of the country, I love you so much. Our upcoming generation should focus on their humanity more than the Hindu Muslim so that the upcoming generation should also think about advancing India by not studying in the Hindu Muslim’s quarrel.Come, friends, spread this message so much that those who are increasing the enmity in the caste, open their eyes and understand that India is one. #hindumuslim #bhaibhai”.
ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान
रानी चटर्जी के इस कैप्शन का मतलब है कि,- “मैं आपका धन्यावाद कहना चाहती हूं सलमान सर. आपने बहुत ही अच्छा मैसेज देने की कोशिश की है. मैं जानती हूं कि आपने यह गाना आज के समय को ध्यान में रखकर बनाया है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमारी आने वाली जेनेरेशन को इंसानियत सीखनी चाहिए, और हिन्दू-मुस्लिम से आगे बढ़कर सोचना चाहिए. इसी से हमारा देश आगे जा सकता है, न कि हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई से. मैं अपने सभी दोस्तों से गुजारिश करती हूं कि वो इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इंसानियत फैलाने में भाईजान की मदद करें. सभी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और समझना चाहिए कि भारत एक है.”