बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर सदमें की खबर आ गई है, राजू श्रीवास्तव के बाद से सलमान खान के बॉडी डबल के नाम पर मशहूर सागर सलमान पांडे का निधन हो गया है. 50 साल के सागर सलमान पांडे का निधन जिम में वर्क आउट के दौरान हुआ है.
घटना दोपहर 1बजे की है, इनके मौत से पूरी इंडस्ट्री में सदमें की खबर छा गई है, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. खबर के मुताबिक ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए सागर कुमार पांडे की मौत हुई है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन वहां जाने के बाद पता चला की उनकी मौत हो गई है.
जब बाला साहेब अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहां पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है, बता दें कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म कुछ कुछ होता है से कि थी, जिसमें उन्होंने सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान पांडे अभी तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. लॉकडाउन के समय सागर पांडे की हालत एकदम से खराब हो गई थी, उस वक्त सलमान खान ने उनकी मदद की थी. इसके साथ ही सलमान खान ने जूनियर आर्टिस्ट की भी मदद 3-3 हजार रुपय देकर की थी.