सलमान खान के बॉडी डबल का हार्ट अटैक से हुआ निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर सदमें की खबर आ गई है, राजू श्रीवास्तव के बाद से सलमान खान के बॉडी डबल के नाम पर मशहूर  सागर सलमान पांडे का निधन हो गया है. 50 साल के सागर सलमान पांडे का निधन जिम में वर्क आउट के दौरान हुआ है.

घटना दोपहर 1बजे की है, इनके मौत से पूरी इंडस्ट्री में सदमें की खबर छा गई है, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. खबर के मुताबिक ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए सागर कुमार पांडे की मौत हुई है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन वहां जाने के बाद पता चला की उनकी मौत हो गई है.

जब बाला साहेब अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहां पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है, बता दें कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म कुछ कुछ होता है से कि थी, जिसमें उन्होंने सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान पांडे अभी तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. लॉकडाउन के समय सागर पांडे की हालत एकदम से खराब हो गई थी, उस वक्त सलमान खान ने उनकी मदद की थी. इसके साथ ही सलमान खान ने जूनियर आर्टिस्ट की भी मदद 3-3 हजार रुपय देकर की थी.

Bigg Boss 16 : सलमान को मिली 1000 करोड़ फीस ? जानें सच

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग शो बिग बॉस16 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, सलमान खान के इस शो को लेकर हर दिन कई तरह की बातें हो रही हैं, इसी में से एक बात यह निकलकर आई है कि सलमान को इस शो के लिए 1000 करोड़ रुपय मिल रहे हैं.

जैसे ही यह खबर मार्केट में आई चर्चा में छा गई, वही सलमान खान से जब एक्ट्रेस गौहर खान ने यह सवाल पूछा कि इतने पैसे कहा से आएं तो उन्होंने जवाब में कहा कि यह गलत खबर आपको मिली है, यह सच्चाई नहीं है. सच्चाई कुछ औऱ है. ”

आगे सलमान ने कहा कि अगर मुझे इतने पैसे मिल जाते तो मैं जीवन में कभी काम न करुं, मैं अपने जीवन में खूब आगे बढूं और अपने वकीलों की  फीस देता रहूं, सलमान ने कहा कि ये मीडिया वाले कुछ भी कहते हैं, यह कहने से पहले सोचते नहीं हैं, इन्हें ये पता नहीं है कि इडी और इंक्मटेक्स डिपार्टमेंट वाले भी देख रहे हैं.

फिस केे सिलसिले में आगे सलमान खान ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब मुझे फीस मिलेगा और मैं अपने सारे खर्चों को सही से कर पाउंगा. शुक्रवार को बिग बॉस 16 टीवी पर आएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें