गैंगस्‍टर की फैमिली जेल में बंद लौरेंस पर खर्च करती है 40 लाख रुपए

एक ऐसा गैंगस्टर जो पूरे देश में आजकल सुर्खियों में है, क्या आप जानते हैं कि इस गैंगस्टर के ऊपर हर साल कितने रुपए खर्च होते हैं?

लौरेंस विश्नोई एक कुख्यात गैंगस्टर, जिसे सलमान खान की हत्या की धमकी के कारण काफी चर्चाओं में देखा जा सकता है, उस का एकमात्र उद्देश्य सलमान खान की हत्या करना है. लौरेंस को इस हिमाकत का समर्थन उस के परिवार से मिलता है, जो उस पर सालाना ₹40 लाख खर्च करता है.

लौरेंस के भाई का खुलासा

यह खुलासा लौरेंस के चचेरे भाई 50 वर्षीय रमेश विश्नोई ने किया है. रमेश ने कहा है कि लौरेंस एक अमीर परिवार से आता है, जो 110 एकड़ जमीन का मालिक है और उस के पिता भी पंजाब में पुलिस कौंस्टेबल रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए रमेश ने कहा,”लौरेंस विश्नोई ने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की स्नातक की पढ़ाई की थी, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह अपराध की दुनिया में में आ जाएगा.”

भारीभरकम खर्च

उस के चचेरे भाई के रमेश का कहना है कि उस का परिवार हर साल तकरीबन ₹35-40 लाख खर्च करता है ताकि वह जेल में भी आरामदायक जीवन जी सके. आज भी लौरेंस विश्नोई महंगे जूते और कपड़े पहनता है.

विश्नोई गैंग का नाम कई हत्याओं और आपराधिक गतिविधियों में आया है. विशेषरूप से बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश के पीछे भी इस गिरोह का नाम सामने आया है. जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह ने शुरुआत में इस काम के लिए ₹50 लाख की मांग की थी. हालांकि कुछ विवादों के कारण इस योजना को वापस ले लिया गया.

लौरेंस का असली नाम

लौरेंस विश्नोई का असली नाम बालकरण बरार है और वर्तमान में वह गुजरात की साबरमती सैंट्रल जेल में बंद है. उस की गतिविधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां, आतंकवादी निरोधी दस्ता (ATS) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) नजर रख रही हैं.

लौरेंस के गिरोह का नेटवर्क आज काफी बड़ा हो गया है, जिस में लगभग 700 शूटर शामिल हैं, जिन में से आज भी 300 शूटर पंजाब से हैं.

जांच ऐजेंसियों का क्या है कहना

NIA के अनुसार, लौरेंस का गिरोह उसी तरह का आपराधिक नेटवर्क बना रहा है जैसा 1990 के दशक में दाऊद इब्राहिम का फैला था. एजेंसी का मानना है कि हाल के वर्षों में लौरेंस का नेटवर्क तेजी से बढ़ा है और उसे पूरे देश में अपराध फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

यानि लौरेंस विश्नोई का आपराधिक साम्राज्य देशभर में फैल गया है. इस के पीछे उस की परिवार की आर्थिक मदद एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें