कलर्स के रीऐलिटी शो बिग बॉस में कुछ दिनों से सिर्फ झगड़े ही हो रहे है, घरवाले अपनी आवाज के शीर्ष पर चिल्लाते है. कल के एपिसोड में अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसकी शुरुआत अर्चना द्वारा साजिद खान को ताना मारने से हुई की वह एक फेयर कप्तान नहीं थे. बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे. साजिद खान ने कहा “किसी का बाप चला रहा है “बिग बॉस” और इसके बाद से ही हंगामा मच गया, अर्चना गौतम ने साजिद खान के पिता के बारे में एक टिप्पणी की.
अर्चना गौतम को गाली देने पर ट्रोल हुए साजिद खान
पूर्व प्रतियोगी गौहर खान और राहुल वैद्य ने अपने अपने ट्विटर हैन्डल पर साजिद खान को उनकी अपमानजनक भाषा के लिए फटकार लगाई. उन्होंने कहा की अर्चना गौतम इस बार गलत नहीं थी और साजिद खान ने बेहूदा टिप्पणी की. वे साजिद खान की आलोचना करते है उन्हे गलत कहते है.
View this post on Instagram
अर्चना बौखलाई, कहा- ‘मेरी मां पर बाद में जाना अपने बाप पर जा’
इस समय बिग बॉस में तमाशा नहीं तांडव हो रहा है, यह तांडव कोई और नहीं बिलकी अर्चना गौतम कर रही है, अर्चना ने साजिद खान पर ऐसा तमाशा किया है की वह बौखला उठे है. अर्चना ने कहा मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते. आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे और यह बात सुनते है साजिद उन्हे मारने के लिए दौड़ पड़ते है
View this post on Instagram
साजिद, अर्चना के खिलाफ घरवालों को भड़काने का काम कर रहे
52 वां दिन, सुबह की शुरुआत शांति से होती है. साजिद कहते है- तुम लोग सब डरपोक हो. साजिद कहते है- अर्चना को भेज गया है हमे भड़काने के लिए. जिसको 1200 वोट मिले है पब्लिक में उसे क्या सपोर्ट मिलेगा लोगों से. साजिद सुंबुल को सीखाते है की उसे प्रोवोग करो ताकि वो हाथ उठाए.