स्टार प्लस का शो अनुपमा(Anupamaa) इन दिनो काफी बेहतर चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन नए मोड़ शो को एंटरटेनिंग बना रहे है शो में होने वाले टर्न्स शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है इन दिनों शो की कहानी माया और छोटी अनु के बीच चल रही है वही, शो में अनुज माया के कई नए राज खोलते दिखेंगे.
आपको बता दें, कि माया का कहना है कि वह उसकी सगी मां है और वह छोटी अनु को वापस लेने आई है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुपमा, माया को अल्टिमेटम देती है कि अगर वह 15 दिन में छोटी का दिल नहीं जीत पाई तो उसे छोड़कर चली जाएगी. लेकिन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.
View this post on Instagram
माया बातों-बातों में अनुपमा को बताती है कि दो दिन बात छोटी अनु का जन्मदिन है. यह बात सुनते ही अनुपमा खुश हो जाती है और छोटी अनु का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का फैसला करती है. दूसरी ओर माया छोटी का दिल जीतने के लिए उसके साथ समय बिताने की कोशिश करती है. हालांकि जैसे ही अनुपमा छोटी को बताती है कि उसका जन्मदिन है और वे उसे साथ में सेलिब्रेट करेंगे, छोटी तुरंत अनुपमा के गले लग जाती है और माया केवल मुंह देखती रह जती है.
रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माया को कान्हा जी की प्रतिमा के सामने लेकर जाएगी और अखंड ज्योत जलाकर प्रण दिलाएगी. वहीं माया भी प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर कहती है कि अगर 15 दिन में वह माया का दिल नहीं जीत पाई तो यहां से चली जाएगी. दूसरी ओर अनुपमा भी कहती है कि अगर 15 दिन में माया ने उसका दिल जीत लिया तो वे उसके रास्ते से पीछे हट जाएंगे.
View this post on Instagram
गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज को जैसे ही पता चलता है कि अनुपमा ने माया से वादा कर दिया है और उसे 15 दिन की मोहलत भी दी है. यह सुनते ही अनुज नाराज हो जाता है और अनुपमा से कहता है कि मुझे मेरी बेटी चाहिए, मुझे कोई महान नहीं बनना है और मुझे किसी की कोई परवाह नहीं करनी है. इतना ही नहीं, अनुज अनुपमा के सामने आंसू भी बहाने लगता है, लेकिन अनुपमा उसे किसी तरह संभाल लेती है
अनुज और अंकुश के सामने खुलेंगे माया के राज
एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज अंकुश को माया के बारे में पता लगाने के बारे कहेगा. छानबीन के बाद अंकुश अनुज को माया से जुड़ा ऐसा राज बताएगा, जिसके बारे में सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक जएगी. वहीं अनुज भी फैसला करेगा कि एक बार छोटी अनु का जन्मदिन हो जाए, फिर वह माया का यह राज सबके सामने खोलेगा.