टीम इंडिया के कैप्‍टन Rohit Sharma दोबारा बने पापा, नन्‍हे हिटमैन की फोटो वायरल

कुछ महीने पहले यह चर्चा काफी तेज थे क‍ि रोहित(Rohit) की पत्‍नी रितिका(Ritika) प्रैग्‍नेंट है लेकिन इस पर कपल में से किसी ने खुल कर कुछ कहा नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित की वाइफ रितिका ने 15 नवंबर की देर रात को बेटे को जन्‍म दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित ने इसी वजह से स्‍पोर्ट्स से थोड़ा ब्रेक लिया था और टीम के साथ आष्‍ट्रेलिया (Australia) नहीं पहुंचे. अब ऐसा कहा जा रहा है कि वे 22 नवंबर से आष्‍ट्रेलिया के पर्थ में टेस्‍ट मैच खेल सकते हैं. रोहित और रीतिका साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2018 में उनकी बेटी सायरा का जन्‍म हुआ. यह कपल अकसर अपनी बेटी के साथ सैरसपाटे करते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जो न्‍यू बौर्न बेबी और उनके पैरेंट्स का बताया जा रहा है.

केएल राहुल भी इस लाइन ने

इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket team)से केवल गुड न्‍यूज ही आ रही है. पिछले दिनों यह खबर आई कि टीम इंडिया के बैट्समैन केएल राहुल भी पापा बनने वाले हैं. केएल राहुल की शादी एक्‍टर सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) की बिटिया अथिया शेट्टी के साथ हुई है. जनवरी 2025 में अथिया बच्‍चे को जन्‍म दे सकती हैं. टीम इंडिया के फैंस को पता है कि साल 2024 में ही विराट कोहली(Virat Kohli) भी दोबारा पिता बने. कुछ दिन पहले उनके जन्‍मदिन पर उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) ने उनकी एक फोटो पोस्‍ट की थी, जिसमें वह अपने बेटे और बेटी के साथ दिखे. विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है.

टीम इंडिया का अगला टारगेट आष्‍ट्रेलिया

आष्‍ट्रेलिया के पर्थ में 22 नवंबर से मैच खेला जाएगा. इसके बाद 6 दिसंबर से एडीलेड में भी डेनाइट टेस्‍ट मैच होगा. कहा जा रहा है कि 32 साल बाद टीम इंडिया आष्‍ट्रैलिया में 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है. उम्‍मीद है कि इस साल पूरी टीम उसी देश में न्‍यू ईयर पार्टी के जश्‍न का आनंद ले क्‍योंकि सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्‍ट मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा, जो सिडनी में होगा. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को वहां पर 4 टेस्‍ट मैच जीतने होंगे इसलिए यह कहा जा सकता है कि टीम को पूरी तरह तैयार रहना होगा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम ने सेट पर मनाई धूमधाम से मकर संक्रांति, सामने आई ये तस्वीरें

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh rishta Kya Kehlata hai) कि टीवी का सबसे लोकप्रिय शो रहा है. इस शो ने लोगों के दिल पर पूरे 15 साल राज किया है. इस शो की स्टार कास्ट में इन सालों में ढेर सारे बदलाव भी आए हैं. इतना ही नहीं, शो में तीन बार जनरेशन लीप भी आ चुके है और अब कहानी चौथी जनरेशन पर चल रही है. वही, शो के लीड रोल (Lead Roll)  एक्टर और एक्ट्रेस भी चेंज हुए है और अब ये सब मिलकर शो के सेट पर मकर संक्राति मनाते हुए नजर आए है.

जी हां,ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से आए दिन ढेर सारे फोटोज सामने आते हैं. अब सीरियल के सेट से मकर संक्रांति सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं. जहां सभी कलाकार मस्ती करते हुए दिखाई दिए है.


दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में मकर संक्रांति के एपिसोड को काफी स्पेशल रखा गया है, जिस वजह से सेट पर ढेर सारी तैयारी हुई है. इसी वजह से सेट से सामने आई फोटोज में हर कलाकार बहुत ही खूबसूरती के साथ तैयार है और काफी अच्छा लग रहा है. समृद्धि शुक्ला इस सीरियल में अभिरा का रोल निभा रही हैं और वह मकर संक्रांति के एपिसोड में काफी सुंदर लगेंगी. इस फोटोज में समृद्धि को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है.


इस सीरियल के सेट पर श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी एक साथ रहती हैं. इन फोटो में तीन सहेलियों के साथ समृद्धि शुक्ला भी नजर आ रही हैं. समृद्धि पर उनकी ऑन स्क्रीन सासू मां ढेर सारा प्यार लुटा रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के मकर संक्रांति के महा-एपिसोड में भूमि त्रिवेदी नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallaviiiii❤✨ (@samridhiiifp)


इस तस्वीर में प्रीती चौधरी अपने ऑन स्क्रीन पति के साथ नजर आ रही हैं. बता दें के शो में प्रीति का रोल काफी शांत महिला का है, जो अपने पति की एक आवाज पर खड़ी हो जाती है. श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी की रील्स सेट से खूब वायरल होती हैं. मकर संक्रांति के मौके पर भी तीनों अभिनेत्रियों ने ढेर सारी रील्स बनाई है

बता दें कि श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी ने लोहड़ी के मौके पर अनीता राज के साथ रील बनाई थी. चारों एक्ट्रेसेस की इस रील को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है.


सीरियल की नई स्टार कास्ट में अनिता राज, समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा समेत कई कलाकार हैं. शो में एमी त्रिवेदी, सचिन त्यागी नजर आ रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें