सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Gannguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में अब तक आपने देखा कि समर के कहने पर अनुज दशहरा के सेलिब्रेशन में जाता है. शाह परिवार अनुज को देखकर नाराज हो जाता है. तो वहीं अनुज को देखकर समर के चेहरे पर खुशी झलकने लगती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि रोहन अनुपमा पर जानलेवा हमला करेगा, तभी अनुज उसे पकड़ लेगा. इसके वह बाद अनुज उसकी औकात याद दिलाएगा. तो दूसरी तरफ अनुज वहां रोहन, नंदिनी को बुलाएगा. उन दोनों के साथ वनराज भी वहां पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि रोहन समर और नंदिनी से रोहन माफी मांगेगा. वह वादा करेगा कि वह नंदिनी-समर के लाइफ से हमेशा के लिए चला जाएगा. इसके अलावा वह अनुपमा से भी माफी मांगेगा. रोहन बताएगा कि वह अनुपमा पर हमला करने वाला था लेकिन अनुज ने उसे रोक लिया.
View this post on Instagram
तो वहीं अनुपमा अनुज को धन्यवाद कहती है. तो दूसरी तरफ बा अनुज को वहां से जाने के लिए कहेगी. बा यह भी कहती है कि अनुज के कारण शाह परिवार में हमेशा लड़ाई होती है. वह अनुज और जीके का अपमान करती है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्विनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनुज के स्टैंड लेगी वह समाज के सामने कहगी कि अनुज यहां से कहीं नहीं जाएंगे. वह ये भी कहेगी कि उस रावण का वध तो दशहरे वाले दिन हो गया था, पर गलत सोच का रावण अभी भी हमारे मन में चलता है. वह आगे कहती है कि इस बुरी सोच के रावण को फिर से मरना होगा.
View this post on Instagram
शो में आपने देखा कि अनुज अनुपमा के लिए लहंगा लेता है और वहीं लहंगा देविका अनु को दे देती है. अनुपमा को लगता है कि देविका ने उसे ये तोहफा दिया है. तो दूसरी तरफ समर अनुज को गरबे में आने के लिए मना लेता है. लेकिन अनुज वहां जाने से पहले अनुपमा को मैसेज करता है.