भोजपुरी सिनेमा के गायक और एक्टर मनोज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोजपुरी का सुपरहिट सॉन्ग ‘रिंकिया के पापा’ गा रहे हैं. मनोज तिवारी दर्शकों को गाने से मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी उनका गाना सुनकर जमकर ठहाके लगाती नजर आ रही हैं.
आपको बता दें भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े इस वीडियो में नजर आ रही हैं. जब मनोज तिवारी भोजपुरी गाना गा रहे हैं, तो दोनों ही एक्ट्रेस पीछे खड़ी हैं. मनोज तिवारी के गाना गाने के बाद दोनों ठहाका लगाकर हंसती हैं, और बहुत ही अनोखे ढंग के एक्सप्रेशंस देती हैं.
View this post on Instagram
रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहते हैं. ये यू टयूब चैनल भी चलाती हैं, और उस पर अपने डांस वीडियो डालती हैं. रानी चटर्जी के डांस वीडियो खूब मशहूर होते हैं. वैसे भी रानी चटर्जी को उनकी बेबाकी के लिए भी पहचाना जाता है. रानी चटर्जी वही कहती हैं, जो उन्हें सही लगता है. रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खूब एक्टिव हैं, और वे सोशल मीडिया माध्यमों का फैन्स से कनेक्ट करने के लिए खूब इस्तेमाल करती हैं.