Smart Jodi: अपनी शादी को लेकर मोनालिसा ने कही ये बात

स्टार प्लस के नए रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ की शुरुआत हो चुकी है। अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से ये शो सुर्ख़ियों में छाया है. इस शो में टीवी के 10 सेलेब्रिटी कपल्स हैं जो अलग-अलग एंटरटेनमेंट टास्क के जरिये एक-दूसरे को टक्कर दे रहे है. इस शो में कंटेस्टेंट के बीच समझ, बॉन्डिंग और कम्पेटिबिलिटी को टेस्ट किया जायेगा.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में इस शो के प्रोमो में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह के साथ मंच पर दिखाई दे रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस मोनालिसा  ने अपनी शादी में आईं दिक्कतों के बारे में खुलकर बात भी की. अपनी शादी के दिनों याद करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं. मोनालिसा ने बताया, ‘मेरी रील लाइफ देखकर लोग मुझे जज करने लगे, सोचते थे की रील लाइफ में जैसी है, रियल लाइफ में भी ऐसी ही होगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह से लोग मुझे लेकर सोचते थे… हालात ही ऐसे हो गई थी मनीष की शायद मेरी शादी ही ना हो.’

View this post on Instagram

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

मोनालिसा के इस बयान को सुनकर उनके पति विक्रांत की आँखों में आंसू आ जाते हैं. यही नहीं शो के दूसरे कंटेस्टेंट भी काफी हैरान और भावुक हो जाते हैं.

Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil Bhatt ने पत्नी Aishwarya संग लगाई ट्रोलर्स की क्लास

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखने वाले खूबसूरत कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट (Neil Bhatt and Aishwarya Sharma) जल्द ही टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ‘स्मार्ट जोड़ी’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. शो के नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि कि शो में सभी celeb अपनी जोड़ियों के साथ नज़र आएंगे.साथ ही अपनी पर्सनल और लव लाइफ को अपने फैंस के साथ शेयर भी करेंगे .

ये भी पढ़ें : Video: नाराज शिवांगी जोशी को यूं मनाते दिखे मोहसिन

 

प्रोमो में नील और ऐश्वर्या अपनी लव स्टोरी फैंस के साथ शेयर करते नज़र आ रहे है. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने प्रोमो में इस बात का भी खुलासा किया है कि अपनी लव लाइफ की वजह से उन्हें किस तरह ट्रोल्स किया जाता है. लोग किस तरह उनके बारे में बकवास और भद्दे बातें करते हैं. इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने हेटर्स की जमकर क्लास भी लगाई. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :सालों बाद एक साथ ठुमके लगाती दिखीं ‘दिया और बाती

 

नील और ऐश्वर्या शर्मा ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल के दौरान एक दूसरे के नज़दीक आए थे. दोनों ने पिछले साल 30 नवम्बर को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. दोनों के शादी तब सुर्ख़ियों में आई जब फिल्म स्टार रेखा इनकी रिसेप्शन पार्टी में नज़र आईं.

ये भी पढ़ें : तेजस्वी प्रकाश को Onscreen kiss करने पर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें